इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं उनि कैलाश पाटीदार, उनि विनोद सिंह राठौर, उनि आमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 03 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में थाना भंवरकुआ क्षेत्र में घुम रहे है जिस पर टीम द्वारा भंवरकुआ थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए आरोपी 1. रतन पिता रूम सिंह भिलाला (27) नि ग्राम जूनापानी जिला खरगोन हाल मुकाम झुग्गी झोपडी अहिरखेडी इंदौर, 2. सुनील पिता रामसिंह भील (20) नि ग्राम भील मोहल्ला देशगांव हाल झुग्गी झोपडी अहिरखेडी इंदौर, 3. अनिल पिता राधेश्याम बलाई (25) नि झुग्गी झोपडी अहिरखेडी इंदौर को पकडा एवं पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा इंदौर एवं थाना भंवरकुआ क्षेत्र में रात्रिमें चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगण पूर्व में थाना भंवरकुआ, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, पलासिया में चोरी के मामलों में 10-15 बार बंद किये जा चुके है। आरोपीगण चोरी करने के आदि है इनके पास से मकानों एवं दुकानों के ताला तोडने के आलाजरब भी मिले है। भवंरकुआ क्षेंत्र में जे के टायर की दुकान के चोकीदार को बांध कर दुकान का सामान एवं नगदी चुराकर ले गये थे एवं कुछ दिन पूर्ण थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के रहवासी इलाके में रात्रि में 03-04 मकानों कें ताले तोडकर मश्रुका एवं नगदी चुराकर ले गये थे। आरोपीयों से चोरी मश्रुका चांदी के सिक्के, चांदी की मूर्तियां, कंगन, पायजेब, केमरे, घडियां आदि सामान पकडा गया है एवं अन्य चोरीयों के मामले में पूछताछ की जा रही है। अन्य चोरियों के मामले में खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय मश्रुका के थाना भंवरकुआ पुलिस के सुपूर्द किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के प्रआर नरेन्द्र सिह गौर, आर. भगवान सिंह, देवेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्र सिंह परमार, संतोष सेंगर, विनोद शर्मा, विशाल दीक्षिति का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment