Friday, July 31, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 31 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 94 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन एंव 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 09 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदननगर गार्डन मे बिजलीे ंखम्बे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सौरभ, निहाल, भंवरसिंह, अशोक शर्मा, शिवम, भूपेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 21.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुनारिसाला उर्दु स्कुल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जाकिर हुसैन, शेरु, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद शाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 22 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास लोहा मण्डी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 216 नन्दबाग कालोनी बाणगंगा निवासी केसर सिंह दंेवडा पिता छतर सिंह सेक्टर नंदनबाग निवासी गोपाल पिता मुरलीधर चावडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 72 लीटर व 400 क्वाटर और एक कार एम.पी 09 सी.ए 7130 अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलंभ काम्पलेक्स के पास राजकुमार सब्जी मंडी और एम आर 4 ब्रिज परदेशीपुरा  से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24 पुरानी जीवन की फेल इंदौर निवासी हिमांशु और पंचम की फंेल निवासी शिवराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रुप्यें कीमत की 143 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया काकड बाणगंगा सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,टिगरिया बादशाह निवासी सोना और नादानबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रुपयें कीमत की 6 लीटर और एक अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापूरा मोहल्ला राऊ और रंगवासा नेहरु नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा मोहल्ला राऊ निवासी राजुबाई पति रामनतन और नेहरु नगर निवासी ममता बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को  22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा रुकमणी गार्डन के पास लिम्बोदी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 200 भील मकान के पास भील मोहल्ला मोहन भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर करोदिया चैराहा चैपाटी और टी ही फाटा राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 559 दर्पण कालोनी निवासी अंशुल और नया बसेरा निवासी शुभम तथा विष्णु,  दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8900 रुपयें कीमत की 80 क्वाटर व 25 लीटर और एक मो.सा हीरो स्पेलेन्डर क्रं एमपी 09 एम वाय 8413 अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरापी के घर के पास कोदरिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बलई मोहल्ला निवासी महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुप्यें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सांवेेर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सावित्री पति बाबूलाल चमार, जसवंत, यशोदाबाई, लीला बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  900 रुपयें कीमत की 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना गांैतमपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 22.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम छडौदा आम रास्ता इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गा्रम छडौदा आम रास्ता निवासी जगदीश चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयंे कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोथला फाटा के पास धार रोड बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बलाई मोहल्ला ग्राम गुरदाखेडी हातोद निवासी मिथुन पिता राधेश्याम बलई और यसवंत पिता विक्रंम बलई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रुपयंे कीमत की 54 लीटर और मो.सा डिलक्स एमपी 09 वीवी1463 अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनांेबा नगर गढ्ढां इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 584 विनोबा नगर इंदौर निवासी शुभम पिता मनोज डोगरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध चाकु जप्त किये गया।

                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 10.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटू श्रीवास के मकान के पास लाल पूरा इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सौरभ उर्फ काला पिता प्रहलाद और इन्दलकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध बांक जप्त किया गया।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह के पास काम्पलेक्स और स्टार चैहारा एमआर 10 रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 16 गोहर नगर खजराना निवासी मोहम्मद शकील और कृष्णा बाग बी सेक्टर निवासी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध छुरे जप्त किये गये।

                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन कालोनी पुल के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, हरिजन कालोनी निवासी सन्नी गौंसर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 16.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनिया पुरा रेल्वे ब्रिज के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 31 चम्पाबाग इंदौर निवासी इरफान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2020 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतलेश्वर मंदिर के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, गरिब नवाज कालोनी इंदौर निवासी अज उर्फ राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


No comments:

Post a Comment