इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2020- वर्तमान समय में
बढ़ते सायबर अपराधों एव आॅनलाईन ठगी की रोकथाम एवं पुलिस व बैंक द्वारा बेहतर आपसी
तालमेल व समन्वय के साथ नई तकनीकों का प्रयोक करते हुए कार्य करके, इन अपराधों पर नियत्रंण पाया जा सके इसी को ध्यान में रखते
हुए, एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इन्दौर पुलिस के
राजपत्रित अधिकारियों के लिये एक आॅनलाईन कार्यशाला आयोजन आज दिनांक 31.07.20 को पुलिस कंट्रोल रूम पर किया गया। जिसमें पुलिस उप
महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में पुलिस
अधीक्षक पूर्व श्री वियज खत्री, पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक
मुख्यालय श्री सूरज वर्मा सहित जिले के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित रहे।
उक्त कार्यशाला में एचडीएफसी बैंक की ओर से श्री सुनिल पंजवानी (ज़ोनल
हेड-एमपी ज़ोन), श्री अर्नव सूरी (ज़ोनल
हेड-काॅरर्पोरेट सेलरी), श्री अजय गोविंद
(क्लस्टर हेड), श्री शिवकुमार राम गिरी (रिजनल हेड-
रिस्क इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल), श्री विनय तिवारी
(रिस्क इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल), सुश्री आयुषी
तिवारी (एरिया एक्यूएशन हेड-एमपी ज़ोन) के साथ में पुलिस अधिकारियों द्वारा वर्तमान
परिदृश्य में बढ़ते आॅनलाईन ट्रान्जेक्शन के कारण, सायबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली आॅनलाईन ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों
की रोकथाम एवं इनसे बचने के लिये ध्यान में रखने वाली आवश्यक बातों पर चर्चा की
गयी। डीआईजी इन्दौर ने पुलिस व बैंक बेहतर आपसी समन्वय व तालमेल के साथ काम करके, इन अपराधों पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पाया जा सकता है, अतः उन्होने बैंक व पुलिस द्वारा मिलकर नई तकनीकों का उपयोग
कर कार्य करने की आवश्यकताओं पर जोर दिया गया।
इस वेबिनार में बैकिंग व वित्तिय फ्राड के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी, जिसमें प्रमुख रूप से
·
सोशल इंजीनियरिंग धोखाधड़ी जैसे- Vishing / Phishing / Smishing
·
Card cloning and ATM Skimming
·
वर्तमान के धोखाधड़ी ट्रेंड- UPI / Netbanking / Ecommerce Site का उपयोग कर की जाने वाली धोखाधड़ी
·
Law Enforcement Department and Bank Co -
ordination
·
उक्त धोखाधड़ी
हेतु कानूनी प्रावधान एवं उनका नयी तकनीको का उपयोग कर बेहतर तालमेल का उपयोग कर, इन आॅनलाईन अपराधों पर नियत्रंण हेतु की जाने वाली आवश्यक
कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी।
No comments:
Post a Comment