·
घटना के 24 घंटे के भीतर नकबजनों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार
इंदौर- दिनांक 31 जुलाई 2020- पुलिस
महानिरीक्षक,इंदौर झोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व पुलिस उप महानिरीक्षक
शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा
इन्दौर शहर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चोरो की धरपकड़ हेतु
प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक झोन-2 पश्चिम श्री मनीष खत्री, नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्रीमती सौम्या जैन द्वारा थाना
क्षेत्रों मेें अवैधानिक गतिविधियों चोरी के प्रकरण में संदिग्धों पर कड़ी नजर रख
कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
जिसके पालन में थाना प्रभारी गाँधी नगर संजय सिह बैस के
व्दारा थाना क्षैत्र मे लगातार पुराने संपत्ति संबधी बदमाशो व बाहरी क्षैत्रो से
आने वाले संदिग्धो की बारिकी से चैकिग करने व धरपकड़ करने हेतु टीमे बनाई गई । उक्त टीमो व्दारा मुखबीर मामुर
कर क्षैत्र मे भ्रमण किया जा रहा था ।
दिनांक 30/7/2020 को फरियादी
राघेश्याम पिता जीवन गुदिया ने थाने पर सुचना दिया की कोई बदमाश मेरे आफीस के
दरवाजे पर लगा ताला खोलकर एक कंप्युटर सेट जिसमे एलसीडी एचसीएल कंपनी की , सीपीयु थिंक सेंटर कंपनी की व कीबोर्ड व माउस जेबरानिक्स
कंपनी के किमती 30,000/- रुपये का चोरी कर
ले गया । फरियादी की सुचना पर थाना गांधी नगर पर अपराध क्र. 283/2020 धारा 457/380 ताहि का कायम कर
विवेचना मे लिया जाकर चोरी गई सपत्ति व आरोपी की तलाश हेतु थाने की टीम गठित की गई
। उक्त टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास रहने वाले पुराने चोर व बदमाशो की तलाश करना
शुरु की । संदिग्धो की तलाश करने के दौरान मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की दो
व्यक्ति पिर्त पर्वत मेन रोड पर कंप्युटर
लिये खड़े है । मुखबिर सुचना पर बताये स्थान पर पर टीम व्दारा दबिस देकर बताये
हुलिये के दो आरोपियो को पकड़ा जिनका नाम व पता पुछते अपना नाम राजेश पिता गोमा
चौहान 22 साल निवासी पंचायत क्षैत्र गांधी
नगर व किशोर पिता गंगाराम गोस्वामी 46 साल निवासी विशाल चौराहा पिथमपुर जिला धार तथा जिनके पास से एक कम्प्युटर
सेट जिसमे एलसीडी एचसीएल कंपनी की , सीपीयु थिंक सेंटर कंपनी की व कीबोर्ड व माउस जेबरानिक्स कंपनी के किमती 30,000/- रुपये का मिला जिसके संबध मे जानकारी प्राप्त करते अपराध क्र.
283/2020 धारा 457/380 ताहि का मश्रुका होना पाया गया । मौके पर दोनो आरोपियो को
गिरफ्तार कर कम्प्युटर जप्त किया गया ।
गिरफ्तार दोनो आरोपियो राजेश पिता गोमा चौहान 22 साल निवासी पंचायत क्षैत्र गांधी नगर व किशोर पिता गंगाराम
गोस्वामी 46 साल निवासी विशाल चौराहा पिथमपुर
जिला धार से अन्य संपत्ति संबधी अपराधो के संबध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
इस उल्लेखनीय
कार्य को थाना प्रभारी संजय सिह बैस के निर्देशन मे उनि केपी पाराशर, प्र.आऱ. 1209 बालसिह, आर. 2826 विजय, आर. 3065 दिनेश, आऱ. 3432 मनोज, व आर. 915 राजेश के व्दारा
सराहनीय कार्य किया ।
No comments:
Post a Comment