Thursday, July 30, 2020

· नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में।

·        आरोपी से एक लाख 91 हजार रूपये मूल्य के 2000 रू. एवं 500 रू. के 139 नकली नोट  बरामद।

 

·        आरोपी को बाजार में नकली नोट चलाते हुए, अवैध देशी पिस्टल के साथ किया पुलिस ने गिरफ्तार

 

इंदौर- दिनांक 30 जुलाई 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों एवं धोखाधड़ी तथा नकली नोट चलाने वाले गैंग के प्रति सजग रहते हुए कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।

 

                इसी अनुक्रम में पुलिस थाना आजाद नगर थाना प्रभारी श्री मनीष डावर को क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले गिरोह के सम्बंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा द्वारा गिरोह की पतारसी व गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी आजाद नगर एवं टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

 

                पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा नकली नोट चलाने वाले गिरोह पर नजर रखने हेतु इनके संचालन के स्थल व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप आदि के साथ क्षेत्र के बड़े भुगतान आदि पर भी नजर रखी गयी। टीम को दिनाक 29.07.20 करीबन 20.00 बजे मुखबिर ने सूचना दिया कि नेमावर रोड इन्डियन आईल पेट्रोल पम्प के सामने एक व्यक्ति नकली नोट ठेले वालो को देकर चलाने का प्रयास कर रहा है। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई टीम ने वहां पहुचकर तत्काल आरोपी को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2000 रुपये व 500 के 139 नकली नोट बरामद किये जिनकी कीमत एक लाख 91 हजार रूपये है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लाखन पिता स्व.बगदीराम चैहान उम्र 23 साल नि . ग्राम डेहटा तेहसील बडनगर जिला उज्जैन हाल मुकाम रामनगर पालदा रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर बताया। पुलिस को आरोपी लाखन के पास से एक देशी पिस्टल भी मिली, जिसे जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अब तक 1,91,000 रूपये मूल्य के 2000500 के 139 नोट व प्रिंटर सहित एक देशी लोहे की पिस्टल बरामद कर अप.क्र 377/20 धारा 489 (क) (ग) (घ) भादवि 25 आर्मस् एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

                आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नकली नोट छाप कर लोगों को कमीशन पर देता था, वह नकली नोट देता था और उनसे बदले में असली रुपए ले लेता था। आरोपी ने किन-किन लोगों को नकली नोट दिए हैं इस संबंध में तथा उसके अन्य साथियों  व प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवायी मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर निरी . मनीष डावर उप.निरी . व्ही.एस. धुर्वे , आरक्षक 3051 लखन गुप्ता , आरक्षक 3560 भेरुसिह आरक्षक 02 पुनीत चैबे , आरक्षक 3486 अमित तिवारी व टीम के अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment