Thursday, July 30, 2020

इंदौर पुलिस की प्रभावी व सख्त कार्यवाही से फर्जी एंडवाइजरी कंम्पनियों में मचा हड़कंप


इंदौर - दिनांक 30 जुलाई 2020- चिटफंड, मल्टी लेवल मार्केटिंग, तथा अनाधिकृत रूप से चलने वाली इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कम्पनियों, साथ विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से पूँजी जमा कराकर धोखाधड़ी करने वाली एडवाइजरी कम्पनियों के विरूद्ध पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिसके कारण जहां फर्जी एंडवाइजरी कंम्पनियों में हड़कंप मच गया है वहीं इन कंपनियों में पैसा लगाने वाले लोगों में इंदौर पुलिस की कार्यवाही के प्रति एक विश्वास भी जगा है।

 

·         मध्य प्रदेश राज्य ही नही भारत के कई राज्यो से जैसे कलकता, मुम्बई, झारखंण्ड एंव अन्य राज्यो के लोगो के साथ धोखाधडी करनी वाली एडवाइजरी कंम्पनियो के खिलाफ हमे निरंतर e-mail, whatsapp, फोन काॅल पर शिकायते प्राप्त हो रही है।

 

·         एक और ये भी सूचना प्राप्त हो रही है, कि जो एडवाइजरी कंम्पनिया लोगो के सााथ धोखाधडी करती थी वो आज निवेशको को खुद काॅल कर उनका पूरा पैसा वापिस कर रही है।

 

·         जिससे लोगो के मन मे पुलिस के प्रति विश्वास जागा है और ठगी एंव धोखाधडी करने वाली कंम्पनियो के संचालको के मन मे भय का महौल बना हुआ है।

 

·         जिससे काफी हद तक निवेश के नाम पर दुगने से चार गुने तक लाभ का लालच देकर की जा रही ठगी एंव धोखाधडी पर अंकुश लगा है।

 

·         सैेबी रजिस्ट्र गैर सैबी रजिस्ट्र कंम्पनियो के खिलाफ लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है।

 

·         आम जन मानस के साथ धोखाधडी करने वाली एडवाजरी कंम्पनियो एंव संस्था के संचालको को विल्कुल भी वख्शा नही जाएगा ओर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यावाही जारी रहेगी ।

 

·         मीडिया के माध्याम से हमे ऐसे कई दलाल लोगो के बारे मे सूचना मिल रही है, जो एडवाइजरी कंम्पनियो से सांठगाॅठ कर पैसे ऐठ रहे है। एैसे लोगोे पर भी हमारी पैनी नजर बनी हुई हैं।

 

·         उनके के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यावाही की जावेगी।

 

·         जो कंम्पनी सैबी के निर्धारित नियम के अनुसार चल रही है, ऐसी कंम्पनी के संचालक भी किसी भी प्रकार के दलाल के झांसे मे ना आये। ऐसी कंम्पनी निर्धारित नियमो के अनुसार चलती रहेगी ।

 

·         अभी तक हमे करीब 100 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर जाॅच की जा रही है। 

 

·         किसी भी प्रकार की एडवाईजरी से संबंधित ठगी एवं धोखाधड़ी की गोपनीय सूचना नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राच इंदौर श्री राजेश दण्डोतिया को हेल्पलाईन नम्बर 7049124445 एवं कार्यालय में उपस्थित होकर भी दर्ज करा सकते हैं।


No comments:

Post a Comment