इन्दौर -दिनांक 13 जून 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राकेश पिता बच्चूलाल (27) जाति हरिजन नि0 घनश्यामदास नगर इन्दौर चोरी की मोटर साइकिल लाल पेशन प्लस चला रहा हैं। टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर थाना चंदन नगर क्षेत्र से उक्त वाहन चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से एक हीरो होण्डा पेशन एमपी-09/एमआर/3324 (फर्जी नंबर) वाहन बरामद किया गया। आरोपी से और भी वाहन बरामद होने की संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चंदन नगर के सुपुर्द किया गया। आरोपी के साथ पीछे मोटर सायकल पर बैठे रितेश पिता रूपसिंह (21) नि0 203 ऋषि पेलेस इन्दौर को भी पकड़ा जिसके विरूद्ध थाना चंदन नगर के अपराध में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ हैं। उक्त आरोपीरितेश थाना सांवेर के अप0क्र0 130/12 धारा 34 आबकारी अधि0 में भी फरार हैं। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के आर0 बसीर, ओंकार शुक्ला, राजभान, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, दीपक वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment