इन्दौर-दिनांक
29 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं/बालिकाओं को
परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर
आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत
कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु
पुलिस उप महानिरीक्षकइंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर
पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष
खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल के
द्वारा थाना प्रभारी गांधीनगर सुश्री नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का
गठन कर थाना क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा
निर्देश दिये गयें।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही के दौरान दिनांक 28.09.2018 को थाना गांधीनगर पर उपस्थित होकर पीडिता ने बताया कि मेरे घर के
पीछे वाली गली में रहने वाला अनिकेत उर्फ शक्तिमान मेरा हाथ पकडकर बुरी नियत से
कपडे खींचने लगा व मुझसे संपर्क करने का प्रयत्न किया। मेरे द्वारा मना करने पर भी
मेरा बार-बार पीछा कर आये दिन परेशान करता रहता है। फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी
अनिकेत उर्फ शक्तिमान के विरूद्ध पर अपराध क्रमांक 278/18 धारा 354(क), 354(घ)
भादवी का पंजीबध्द कियार जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त फरियादिया की रिपोर्ट पर
पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए आरोपी अनिकेत उर्फ शक्तिमान पिता
ठाक्कर सिंहउम्र 18 साल निवासी, अगर बत्ती कारखाने के पास कस्तुर नगर
गांधी नगर को चन्द घण्टों में गिरफ्तार किया गया।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर सुश्री
नीता देअरवाल, सउनि रामसेवक मीणा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment