Saturday, September 29, 2018

क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर, धराया सटोरिया। · चाय की दुकान के आड़ मे चल रहा था अवैध सट्‌टा।


·        
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018-इंदौर द्गाहर अपराधो पर नियत्रंण व अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु, पुलिस उप महानिरिक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित करते हुए, इसमें आमजन की सहभागिता बढ़ाने के लिये भी प्रयासरत रहने के निर्देश दिये है। इस कडी मे समाज मे व्याप्त विभिन्न अपराधो से संबंधित गोपनीय सूचनाओ के संकलन हेतु इंदौर पुलिस द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049124444/7049124445 जारी किये गये थे जिस पर आमजनो द्वारा शहर/समाज मे व्याप्त आपराधिक गतिविधियो की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचा सकने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अति.पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतो पर उचित आवश्यक त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस की क्राईम ब्रांच की हेल्पलाइन की टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये हैं।
क्राईम वॉच हेल्पलाइन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि इंदौर शहर के थाना मल्हारगंज के क्षेत्र मे रामदेव बाबा मंदिर के पास चाय की दुकान जिंसी हाट मैदान इंदौर पर एक व्यक्ति अंकों की सट्‌टा पर्चियों पर दाव लगा रहा है। क्राईम वॉच हेल्पलाईन की टीम द्वारा संबंधित थाने को आवद्गयक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया जिस पर से थाना मल्हारगंज की पुलिस टीम ने रामदेव बाबा मंदिर के पास से हार-जीत पर दाव लगाकर सट्‌टा पर्ची के साथ आरोपी इमरान पिता शहजाद उम्र 30 साल निवासी 18/2 मल्हारगंज इंदौर को धरबदोचा, जिसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये। आरोपी के विरूद् थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रं 439/18 धारा 4-क सट्‌टा अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

No comments:

Post a Comment