Saturday, September 29, 2018

युवती के बारे मे अश्लील बातें कर परेशान करने वाला, पूर्व परिचित मनचला बैंककर्मी, वी.केयर.फॉर.यू. (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्‌त मे।


§  
  •        निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर, ब्लैकमेल कर बना रहा था संबध बनाने व दोस्ती रखने का दबाव।

          
इन्दौर-दिनांक 29 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
इसी अनुक्रम में पुलिस थानाभंवरकुआ क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका निकिता (परिवर्तित नाम)  द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) में शिकायत की थी, कि अनावेदक जितेन्द्र सिंह हाड़ा जिसे वह वर्ष 2013 से जानती है, वह आवेदिका के साथ स्कूल मे पढाई करता था। आवेदिका ने बताया कि माह अक्टूबर 2017 मे एक जन्मदिन की पार्टी मे जितेन्द्र ने आवेदिका को कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर आवेदिका के कुछ फोटो लिए जो जितेन्द्र के पास सेव थे। जितेन्द्र आवेदिका को उन्ही फोटो के लेकर ब्लैकमेल कर रहा है। आवेदिका के दोस्तो को कॉल कर आवेदिका के चरित्र को लेकर अश्लील बाते कर रहा है तथा संबंध बनाने के साथ ही बात करने के लिये दबाव बना रहा है।
फरियादिया की शिकायत पर टीम वी. केयर. फॉर. यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को कॉल व मैसेज करने तथा उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के परिपेक्ष्य में - आरोपी जितेन्द्र सिंह हाड़ा पिता शिव सिंह हाड़ा उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र 03 सरस्वती मंदिर के पास सिंगौली नई आबादी पोस्ट सिंगौली जिला नीमच को पतासाजी कर पकड़ा गया, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआंके सुपुर्द किया गया।
आरोपी जितेन्द्रसिंह हाडा द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं सिंगौली जिला नीमच का रहने वाला हूं और वर्तमान में प्रायवेट बैंक में सेल्स एक्सीक्विट के पद पर कार्य करता हूं। जितेन्द्र नें बताया की में आवेदिका को पिछलें 08 साल सें जानता हूं, हम लोग नीमच के ही रहने वालें है और एक साथ ही स्कूल में पढ़ते थे। आवेदिका की अन्य जगह पर सगाई होने सें सगाई तोडनें की नीयत सें ही उसे परेशान करता था।



No comments:

Post a Comment