इन्दौर -दिनांक 23 मार्च 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि पुलिस थाना गौतमपुरा क्षैत्रांतर्गत फरियादी कैलाश पिता गोबीराम (27) से जो भील बड़ोली स्थित शराब की दुकान पर सेल्समेन था, दिनांक 05 मार्च 2012 को 21.45 बजे शराब की दुकान भील बड़ौली पर तीन अज्ञात आरोपियों ने शराब खरीदने के बहाने फरियादी की आंख मे मिर्ची झोंककर कट्टा अडाकर नगदी 9-10 हजार रूपये , तीन मोबाइल फोन छीन कर भाग गये।
फरियादी कैलाश की रिपोर्ट पर पुलिस थाना गौतमपुरा पर अपराध क्रं. 27/12 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व कर थाना प्रभारी गौतमुपरा अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में उनि राधेश्याम मालवीय, आर. भूपेन्द्र बौरासी, ओमप्रकाद्गा, रमेश, राधेश्याम तथा आर. भारत की टीम गठित की गई। उपरोक्त टीम द्वारा आज दिनांक 23 मार्च 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर 1. बंटी पिता रामसिंह भील (19) निवासी गौतमपुरा हाल मुकाम जिला धार 2. मुकेश पिता आत्माराम (23) ग्राम बानियाखेड़ी तथा 3. अनुसारसिंह पिता मानसिंह बघेल (22) निवासी द्वारका नगर सिवनी हाल मुकाम पीथमपुर तथा इनके कब्जे से फरियादी से छीने गये 03 मोबाईल फोन, 01 बजाज पल्सर एमपी-09/जी/1533 तथा नगदी 4000 रूपयें बरामद किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
फरियादी कैलाश की रिपोर्ट पर पुलिस थाना गौतमपुरा पर अपराध क्रं. 27/12 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व कर थाना प्रभारी गौतमुपरा अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में उनि राधेश्याम मालवीय, आर. भूपेन्द्र बौरासी, ओमप्रकाद्गा, रमेश, राधेश्याम तथा आर. भारत की टीम गठित की गई। उपरोक्त टीम द्वारा आज दिनांक 23 मार्च 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर 1. बंटी पिता रामसिंह भील (19) निवासी गौतमपुरा हाल मुकाम जिला धार 2. मुकेश पिता आत्माराम (23) ग्राम बानियाखेड़ी तथा 3. अनुसारसिंह पिता मानसिंह बघेल (22) निवासी द्वारका नगर सिवनी हाल मुकाम पीथमपुर तथा इनके कब्जे से फरियादी से छीने गये 03 मोबाईल फोन, 01 बजाज पल्सर एमपी-09/जी/1533 तथा नगदी 4000 रूपयें बरामद किये गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment