इन्दौर-दिनांक
27 अक्टूबर 2017-इन्दौर
पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं पुलिस
अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व मनोबल बढ़ाने के उद्देद्गय से पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में रक्षित केन्द्र
इन्दौर में आज दिनांक 27.10.17 को जनरल परेड का आयोजन किया गया।
उक्त
जनरल परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो.युसुफ कुरैशी द्वारा ली गयी।
उक्त जनरल परेड में अति. पुलिस अधीक्षक, नगर
पुलिस अधीक्षकगण, उप पुलिस अधीक्षकगण, रक्षित
निरीक्षक इन्दौर व शहर के थानों के थाना प्रभारियों सहित पुलिस थानों व रक्षित
केन्द्र के करीब 300 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण इसमें शामिल
हुए। इस दौरान परेड में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों सहित थाना प्रभारियों ने
भी स्कॉट ड्रिल, कदमताल आदि का अभ्यास किया गया तथा
समस्त बल द्वारा कानून व्यवस्था आदि की स्थिति में बेहतर पुलिस व्यवस्था व
नियंत्रण आदि को ध्यान में रखते हुए, सभी
ने बलवा ड्रिल का अभ्यास भी किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मो.युसुफ कुरैशी द्वारा
परेड का अवलोकन किया गया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की वेशभूषा आदि को चैक
किया गया, इस दौरान अच्छी, व्यवस्थित
व साफ सुथरी वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया एवं
अव्यवस्थित व खराब वेशभूषा वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी दी गयी। इन्दौर
पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों में अनुशासन व फिटनेस बनाये रखने हेतु, प्रत्येक
मंगलवार व शुक्रवार को रक्षित केन्द्र इन्दौर में जनरल परेड की जावेगी।
No comments:
Post a Comment