Friday, October 27, 2017

पत्नी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी 48 घंटे में पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 27 अक्टूबर 2017- शहर के पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्रांतर्गत दिनांक 23/24.10.2017 की रात्री मे प्रातः 4 से 5 बजे के बीच शेखर उर्फ सेकडा उम्र 35 वर्ष निवासी एच-301 आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इन्दौर ने अपनी पत्नि की नृशंस रुप से जमीन पर सिर पटक पटककर व सिर मे गैस की टंकी मारकर हत्या कर दी थी। उक्त घटना मे आरोपी ने अपने मासुम बच्चों अमित उम्र 8 साल, राहुल उम्र 10 व लक्की उम्र 6 साल के सामने अंजाम दिया। घटना के तत्काल बाद ही अनीता की मौके पर मौत हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शेखर उर्फ सेकड़ा अपने दो छोटे बच्चो राहुल व लक्की को लेकर फरार हो गया था। बड़े लडके अमित ने घटना की जानकारी अपने मामा प्रकाश व नानी धनी बाई को दी, जो उसी मल्टी के फ्लेट नंबर 311 मे रहते थे। प्रकाश पिता रामजी भील नि.एच -/311 की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा अपराध क्रमांक 379/17 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त फरार आरोपी शेखरउर्फ सेकडा की तलाश कर आरोपी को शीघ्र गिरफतार करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपालसिंह धाकड द्वारा थाना प्रभारी कनाडिया के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसकी रिश्तेदारी मे बागली जिला देवास, जोबट जिला अलीराजपुर, झिंकियाली जिला मोरबी गुजरात के लिए रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शेखर उर्फ शेकडा पिता झुमला उम्र 35 साल जाति भील नि. एच -301 आईडीए मल्टी भूरी टेकरी इन्दौर को दिनांक 26.10.17 को भूरी टेकरी पर स्थित सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अपने दो बच्चो को साथ लेकर सरकारी स्कूल के पीछे छुपा था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी को हत्या के 48 घंटे के अदंर गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री एम.एल. चौहान व उनकी टीम के सउनि सुनिल रैकवार, आर. 838 योगेश झोपे,आरक्षक 1525 प्रदीप पटेल, आर 3167 विजेन्द्रसिह चौहान की सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment