Wednesday, December 30, 2020

· जिला बदर आरोपी को चोरी की मोटरसायकल के साथ, पुलिस थाना चंदन नगर ने धरदबोचा

 ·        आरोपी के विरुद्ध धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत  की गई कार्यवाही

 

·        आरोपी से थाना छत्रीपुरा क्षेत्र से चोरी की हुई मोटर सायकल भी की जप्त

 

इंदौर- दिनांक 30 दिसंबर 2020- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा इंदौर शहर में सक्रीय गुंडो-असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम  जोन- 2 श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक जिला बदर बदमाश को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

            पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना चंदन नगर के एक्सीडेंट के अपराध में फरार आरोपी नावदापंथ के नीचे खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है ।सूचना पर चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर दबिश दी व घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मय मोटरसायकल के पकड़ा जिससे उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम महेश पिता भगीरथ मुकाती निवासी ग्राम मांचल थाना बेटमा का होना बताया। आरोपी से उक्त मोटरसायकल के कागजात का पूछने पर नही होना बताया । मोटरसायकल को चेक करते थाना छत्रीपुरा से चोरी होना पाई गई। आरोपी महेश जिला दंडाधिकारी महोदय जिला इंदौर के आदेश क्रमांक /766/री-ए/ निष्कासन/20 दिनांक 03.12.2020 द्वारा 06 माह को अवधि के लिए जिला इंदौर व उसके समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया है। परन्तु आरोपी महेश पिता भागीरथ द्वारा धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का उल्लंघन किया जिससे उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।

            उक्त आरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि प्रशांत उपाध्याय, प्रआर राजभान गौतम, आर नरेंद्र तोमर, आर कमलेश चावड़ा एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment