Monday, April 25, 2011

दिनांक ३०.०४.२०११ तक जूनी इन्दौर ओव्हर ब्रिज का ट्राफिक परिवर्तित होगा

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि जूनी इन्दौर ओव्हर ब्रिज लोड टेस्ट के संबंध में १. पलसीकर चौराहे से होकर जूनी इन्दौर जाने वाला ट्राफिक ब्रिज के पूर्व दाहिने ओर से ब्रिज के उपर जाकर सिन्धी कालोनी चौराहे तक दाहिनी ओर चलते हुऐ चौराहे से बाई ओर होकर अपनी साईड पर आ सकेगा।
 २.     पलसीकर चौराहे से सिटी बसे माणिक बाग ब्रिज होकर सेफी नगर खातीवाला टैंक होते हुए टावर चौराहा पहुचंगे ओर आगे जायेंगे।
 ३.     इसी तरह टावर चौराहे से पलसीकर अथवा कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाला पूरा ट्राफिक टावर चौराहे से सीधे खातीवाला टैंक ,सेफी नगर होते हुए माणिक बाग ब्रिज होकर पलसीकर या कलेक्ट्रेट की ओर आ सकेंगे। सिन्धी कालोनी वासियों के लिये टावर चौराहे से सिन्धी कालोनी चौराहे तक रास्ता चालू रहेगा।
 ४.     इसी तरह साधुवासवानी नगर जाने वाला ट्राफिक भी सिन्धी कालोनी चौराहें तक आकर अथवा बीच की गलियो से होकर कालोनियों में जा सकता है।
       उपरोक्त व्यवस्था २४.४.२०११ से ३०.४.२०११ तक रहेगी। आमजन से अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था में सहयोग करते हुये, निदेर्षो का पालन करें, ताकि लोड टेस्ट का कार्य भी व्यवस्थित रूप से समय पर पूरा हो सके एंव सामान्य यातायात में कम से कम समस्या हो।

No comments:

Post a Comment