Wednesday, April 8, 2020

· थाना बाणगंगा इन्दौर द्वारा लोक प्रशांति को भंग करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया



·         कर्फ्यु के दौरान् लोक प्रशांति भंग करने वालो के विरुद्ध जारी है लगातार कार्यवाही

·         लोक प्रशांति भंग करने में अग्रसर लोगो के लिये वैष्णव विश्वविद्यालय में बनाई गई विशेष जेल में निरुद्ध किया गया उक्त 13 लोगो को

इन्दौर - दिनांक 08 अप्रैल 2019 - श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा COVID-19VIRUS से आम-जनजीवन के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे को देखते हुए जिला इन्दौर के संपूर्ण राजस्व सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में कर्फ्यु लगाते हुए लॉक-डॉउन किया गया है । 

जिसके पालन में थाना बाणगंगा द्वारा आज दिनांक 08.04.2020 को थाना क्षेत्र में लोक प्रशांति भंग करने में अग्रसर 13 लोगो को थाना बाणगंगा पुलिस नें कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । जिनको वैष्णव विश्ववद्यालय सांवेर रोड इन्दौर में बनाई गई विशेष जेल नें निरुद्ध किया गया ।

                थाना बाणगंगा द्वारा निम्न लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गईः-
1.            संजय पिता मदनलाल कदम उम्र 40 साल निवासी शीतल नगर इन्दौर,
2.            मोहन पिता कालूराम आरसल उम्र 33 साल निवासी कुशवाह नगर इन्दौर,
3.            नरेन्द्र पिता रमेश सिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी गोविंद नगर खारचा इन्दौर,
4.            मुकेश पिता बाबुलाल साहू उम्र 36 साल निवासी कर्मा नगर इन्दौर,
5.            परुषोत्तम पिता नंदकिशोर साहू उम्र 35 साल निवासी कर्मा नगर इन्दौर,
6.            रविन्द्र पिता पंडित कुमार पिप्पले उम्र 29 साल निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर,
7.            कुलदीप पिता पर्वतसिंह उम्र 24 साल निवासी शिवकंठनगर इन्दौर,
8.            योगश पिता पर्वतसिंह राठौर उम्र 19 साल निवासी शिवकंठ नगर इन्दौर,
9.            देवेन्द्र पिता कन्छेदीलाल उम्र 37 साल निवासी आईस कंपनी कांकड़ इन्दौर,
10.          राजा पिता मेहताब अहिरवार उम्र 18 साल निवासी शिवकंठ नगर इन्दौर,
11.          ललित पिता वशिष्ठ सिंह उम्र 42 साल निवासी भवानी नगर इन्दौर,
12.          मनोज पिता रामस्वरुप यादव उम्र 30 साल निवासी मारुति नगर इन्दौर,
13.          पप्पू पिता लक्ष्मीप्रसाद मेहरा उम्र 25 साल निवासी गणेशधाम कालोनी इन्दौर,

उक्त कर्फ्यु के दौरान् क्षेत्र में मोबाईल पार्टीयों द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगो को घरों में रहने हेतु समझाईश दी जा रही है तथा मेडिकल इमरजेंसी या अति-आवश्यक कोई कार्य हेतु ही घरों से बाहर निकलने हेतु समझाईश दी जा रही है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण क्षेत्र में नही फैले । इसके साथ ही उक्त आदेश का उल्लंघन करनें वालों के विरुद्ध भी लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment