इन्दौर-दिनांक 27 नवबंर 2019-वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में
इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 नवबंर 2019 के सुबह से आज
दिनांक 27 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 151 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
36
आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36
आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 26 नवबंर 2019 को 09
गैर जमानती, 57 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के पीछे रविंद्र
नगर और चंद्रलोक कालोनी खजराना रोड से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
230
सुरज नगर बंगाली चौराहा निवासी सुनील उर्फ पप्पु रेवाले और संजीवनी कालोनी खजराना
निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4150 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व जुंआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को 10.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल
नगर खजराना से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, पटेलनगर खजराना
निवासी सुशीला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम
आर 04 रोड राजकुमार सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब
ले जातें/बेचतें हुए मिलें, बी 41 अभिनदंन नगर
निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी के घर के सामनें आशापुरा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें,
आशापुरा
निवासी राहुल डावर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 14
पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मेहरवार परमार की दुकान के पास ग्राम भोडंवास थाना क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब
ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम भोडंवास थाना क्षिप्रा निवासी
अर्जुनसिंह पिता बाबूसिंह परमार को पकडा गया।
पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1140 रूपयें कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेमावर रोड पीडीपी एल कम्पनी के सामनें और कम्पेल रोड बाबा ढाबा के
पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, असरावद बुजुर्ग
निवासी विक्रमसिंह और ग्राम शिवनी थाना खुडैल इन्दौर निवासी सोनु ठाकुर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास रोड बेटमा और बायपास
रोड बालाजी चौराहा बेटमा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, जीवन
ज्योति कालोनी निवासी जितेंद्र और ग्रीड रोड बेटमा निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2540
रूपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर
डायमंड कालोनी रोड पाटीदार पेट्रोल पंप के पास कनाडिया रोड से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 38 बजरंग भवन मराठी मोहल्ला सदर बाजार निवासी
सन्नी उर्फ जयस नाचाणी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पान की गुमटी स्कीम न 136
चौराहा और हरेकृष्ण विहार पानी की टंकी के पास निपानिया से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, सिद्ध स्कुल स्कीम न 78 के पास निवासी
लक्की उर्फ नरसिंह मसकलें और म न 126 डी पी एस स्कुल के पास निपानिया
निवासी मनीष पिता रेवाराम कुलमिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक- पुथक अवैध छूरी जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास मैकेनिक नगर
और विष्णुपुरी कालोनी एप्पल हास्पीटल से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
म न
271 बी कृष्णबाग कालोनी निवासी कोमल पिता हीरालाल जोशी और मारूती नदंन
अस्पताल के पास गांधी नगर निवासी हेमंत पिता रामकिशन परिहार को पकडा गया।पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26
नवबंर 2019 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अर्जुनपुरा मल्टी लाल बाग के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
अर्जुनपुरा
मल्टी निवासी पवन पिता तरूण मराठा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment