इन्दौर-दिनांक
04 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03
जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 04 जनवरी 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
03
आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 23
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 110
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03
जनवरी 2019 को 07 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 110
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 19.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालविय पेट्रोल पंप के पीछे खाली
मैदान खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, हमीद,
रिजवान
खान, विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 16.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारोली टोल नाका के पास सांवेर रोड
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम मुरादपुरा थाना सांवेर इंदौर
निवासी धर्मेंद्र राजौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 14.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड मानपुर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, एबी रोड मानपुर थाना मानपुर इंदौर
निवासी गौरव पिता राजेश देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 16.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से मजदुर चैक बजरंग नगर इन्दौर से
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 353 बजरंग नगर निवासी अर्पित सेन को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर से जवाहर टेकरी पर सांई मंदिर के पीछे वाली गली धार रोड
इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 106 श्रद्धा सबुरी
कालोनी एन एक्स सेक्टर सी उत्कर्ष विहार वाली गली इंदौर निवासी रोहित और नदंन नगर
पानी की टंकी के पास चदंन नगर निवासी श्याम सुरागे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर से गाजी की चाल पीठ रोड और गुजरखेडा पुल के पास मंहु
इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गाजी की चाल पीठ
रोड मंहु इंदौर निवासी मुकेश वर्मा और अम्बाचदंन निवासी सचिन पिता राजेश धोदिया को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से आरोपी के घर के पास शिवनगर
इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, शिवनगर इंदौर
निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 11.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से सुकेश किराना दुकान के पास
इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, दशहरा मैदान
ग्राम कंपेल इंदौर निवासी विनोद भट्ट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर से आरोपी के घर की आड ग्राम सगडोद और नाले के पास ग्राम
पलासिया बेटमा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम
रामबडोदिया बेटमा निवासी मोहन और ग्राम पलासिया बेटमा निवासी किशोर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3555 रूपयें कीमत की 46
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 11.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56 दुकान जानी हाट
डाग के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, बाटल
फैक्ट्री के पास मालवीय नगर मंहु निवासी विकास पिता रामवीर शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 15.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली मोहल्ला छावनी से अवैध
हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 17/1 कलाली मोहल्ला छावनी निवासी करन
सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के सामनें पाटनीपुरा
चैराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 52 अवंतीपुर
चेरिटल हास्पीटल के पीछे उज्जैन निवासी जीवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध बांक जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2019 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के सामनें माल्ती
बनस्पति चैराहा एम आर 4 भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते
हुए मिलें, जैन सिमेंट वाले का मकान मालवा विद्या मंदिर
स्कुल के पास परदेशीपुरा निवासी गट्टुसिंह पिता भेरूसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment