Friday, January 3, 2020

स्वच्छता ही नहीं आकस्मिक सेवा में भी है, इंदौर नंबर वन



 इंदौर- दिनांक 3 जनवरी 2020- जहां देशभर में स्वच्छता की रैकिंग में इंदौर नंबर वन है साथ ही वर्ष 2019 में आकस्मिक स्थिति में  डायल-100 इंदौर को प्राप्त होने वाले इवेंट्स  में भी इंदौर प्रदेश भर में नंबर वन है, यहां पूरे मध्यप्रदेश में इंदौर जिले को आकस्मिक स्थिति में विभिन्न कार्य हेतु  सबसे ज्यादा इवेंट प्राप्त हुए हैं और डायल-100 टीम की प्राथमिकता कम से कम रिस्पांस टाइम में मदद पहुंचाने की होती है, जिसको की पूरी टीम ने बखूबी अंजाम दिया।

                वर्ष 2019 में महिला संबंधी विभिन्न अपराधों हेतु 1541 इवेंट्स प्राप्त हुए जिन्हें डायल-100 की फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल द्वारा अटेंड कर त्वरित कार्रवाई की गई तथा बच्चों संबंधी अपराध में कुल 783 इवेड्स प्राप्त हुए सभी को मदद पहुंचाई गई
                जिला इंदौर को वर्ष 2019 में कुल 141000 इवेंट्स प्राप्त हुए जिस पर डायल-100 की टीम द्वारा फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल की मदद से कम से कम समय में मदद पहुंचाई गई।

                वर्ष 2019 में राष्ट्रीय आकस्मिक नंबर 112 की सेवा भी प्रारंभ हुई है 112 इंडिया ऐप के जरिए भी आकस्मिक स्थिति में मदद मांगी गई ! 112 सेवा के अंतर्गत दोहरे विकल्पों प्राप्त होते हैं इसमें आप मदद मांग भी सकते तथा आपके आसपास किसी को आकस्मिक स्थिति होने पर आप मदद कर भी सकते हैं इस हेतु आपको इवेंट प्राप्त होता है सर्वप्रथम इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से 112 इंडिया एप इंस्टॉल करना होता है साथी एक वैध आईडी के जरिए आपको केवाईसी भी करना होता है तत्पश्चात आपके आसपास किसी भी तरह से अगर कोई विपरीत परिस्थिति में है आपात स्थिति में वह 112 इंडिया एप से एसओएस बटन प्रेस कर अगर मदद मांगता है तो संबंधित एजेंसी जैसे फायर एंबुलेंस या पुलिस को तो इवेंट प्राप्त होता ही है साथ ही उसके आसपास जितने भी व्यक्तियों द्वारा 112 इंडिया एप्लीकेशन इंस्टॉल किया है सभी सभी को मदद हेतु एक इवेंट प्राप्त होता है जिसमें जरूरतमंद का नाम उसकी उम्र और और उसकी ज्योग्राफिकल लोकेशन  प्राप्त होती है 112 इंडिया  विशेषकर महिलाओं की महिलाओं को विपरीत परिस्थिति में मदद करने हेतु बनाया गया है!




No comments:

Post a Comment