Friday, January 3, 2020

व्यापारी को रंगदारी दिखाकर रूपयें वसूलने का प्रयास करनें वालें, दो आरोपी पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में




इन्दौर दिनांक 03 जनवरी 2019- पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर आज दिनांक 03.01.2020 फरियादी सत्यनारायण तिवारी पिता जय नारायण तिवारी उम्र 29 साल निवासी 87 मिश्र नगर इन्दौर ने आकर बताया कि मै दिनांक 02.01.2020 को दिन में करीब 01.30 बजे, रोज की तरह अपनी दुकान पर बैठा था तभी तीन लङके मेरी दुकान में घुस आए जिन्होंने अपने नाम 1. संदीप चैधरी 2. नमन 3 .मयूर बताया और कहने लगे कि तू नूडल्स वाले बहुत बङा ब्रोकर बन गया है, दस हजार रूपये देना पङेंगे वरना तुझे छोङेंगे नहीं। हम लोग गुण्डे अंकित शर्मा के छर्रे है उसके लिए काम करते है, और हम बहुत बङे गैंग से है हमारा यही वसूली का काम है। मेरे द्वारा पैसे देने का विरोध करने पर तीनों लङके मुझे गालियां देने लगे जो सुनने में बुरी लग रही थी और धमकाते हुये कहने लगे कि हमे पैसा चाहिए। मेरे द्वारा उन्हें जैसे तैसे समझा बुझाकर कि अभी पैसे नहीं है तो तीनों धमकाते हुये बोलकर गए है कि कल तक पैसे इकट्ठा कर के रखना हम कल पैसा लेने आएंगे, अगर हमे कल पैसा नहीं मिला तो तेरे हाथ पैर तोङकर तुझे जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट से थाना अन्नपूर्णा पर उक्त तीनो आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 4/2020  धारा  451, 294, 384, 386, 34  भादवि  का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा घटना मे लिप्त आरोपियों की पतरसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री सतीश द्विवेदी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश उनके निवास व अन्य ठिकानो पर की गई मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03.01.19 को फरार आरोपी नमन पिता प्रकाश परेता उम्र 21 साल निवासी 14/01 पंढरी नाथ कालोनी गौतमपुरा इन्दौर तथा मयूर पिता मनोज राजोरे उम्र 26 साल निवासी 79 नद लाल पुरा इन्दौर को टीम द्वारा पकड़ा गया एवं उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपी संदीप पिता राधेश्याम निवासी साऊथ गाड़राखेड़ी थाना सदर बजार की तलाश की जा रही है। संदीप के छुपने के स्थान की पुलिस को पुख्ता जानकारी लग गई है शीघ्र ही आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया जावेगा। आरोपी संदीप थाना सदर बाजार का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके विरूध्द करीब 25 अपराध विभिन्न थानो में पंजीबध्द है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरी. सतीश द्विवेदी, उप निरी तोसिफ अली, सउनि राजेन्द्र कुमार, प्रआर मंगलेश्वर, आर. जोगेश लश्करी आर. सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये अन्नपूर्णा पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।



No comments:

Post a Comment