इन्दौर-दिनांक
03 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2019 के सुबह से आज दिनांक 03 जनवरी 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 60 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
04
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 86 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02
जनवरी 2019 को 03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 86
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 23.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली काम्पलेक्स के पीछे से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, दीपक, रवि,
मुकेश
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 380 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 14.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खान नदी पुलिया के पास सांवेर से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, वार्ड न 02 कंकराली सांवेर
इंदौर निवासी रईस शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 940
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 17.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से विदुर नगर चेकिंग पांईट केट रोड
इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, राजेश उर्फ कालू,
नितिन,
राजेश,
मयुर,
राजु
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 13.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से नई आबादी हातोद किराना दुकान के
पास इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नई आबादी हातोद
इंदौर निवासी नीताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250
रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 17.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से चोरल नगर के पास इन्दौर से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम घोडाखुर्द इंदौर निवासी प्रताप
पिता पिराजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की
5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से बाबूलाल यादव के मकान के पास आम
रोड बागरी मोहल्ला ग्राम कदवाली खुर्द इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
बागरी
मोहल्ला कदवाली खुर्द इंदौर निवासी राकेश पिता बाबूलाल बौडाना को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 16.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से खुडैल सेमल्या चाऊ रोड इन्दौर
से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मुडंला दोस्दतार इंदौर निवासी लखन पिता
विक्रम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर से मेठवाडा फाटा मेन रोड बेटमा
इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम रामबडोदिया
बेटमा निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 14.48
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्डन चैराहा गौरव रेस्टोरेंट के
सामनें सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, रेवती
सरकारी स्कुल के पास निवासी अभिषेक पिता किरण चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02
जनवरी 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयुर
नगर मेन रोड मुसाखेडी से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, 35/1
शांति नगर मुसाखेडी निवासी आकाश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 17.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाना स्टील की चाय की दुकान के पास
पुलिया चैपाटी से अवैध हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, रामपुरिया
खुर्ज मानपुर निवासी जीवन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 02 जनवरी 2019 को 11.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन ज्योति कालोनी बेटमा से अवैध
हथियार लेकर घूमते/ले जाते हुए मिलें, सतनाला पिथमपुर जिला धार निवासी अर्जुन
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment