Saturday, January 4, 2020

व्ही केयर फॉर यू - क्राईम ब्रॉच जिला इंदौर ★ युवती को बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर, फ़ोटो वायरल करने वाला आरोपी व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में। ★ कॉल मैसेज कर, अनर्गल बातें करता था आरोपी, परिजनों व रिश्तेदारो को फ़ोटो भेज युवतीके चरित्र के सम्बंध में कर रहा था अभद्र अश्लील टिप्पणियां। ★ युवती का पीछा कर, परेशान करता था आरोपी, सम्बन्ध बनाने के लिए धमकाता था।




इंदौर- दिनांक 04 जनवरी 2019- शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
           फरियादिया रीना (परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर वी केयर फ़ॉर यू में शिकायत की गई थी कि उसे शारिक अली नामक व्यक्ति बदनाम कर रहा है तथा सम्बन्द्ध बनाने के लिए दवाब डालकर  परेशान कर रहा है।  शिकायत को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच को ज्ञात हुआ कि युवति व अनावेदक शारिक पूर्व से परिचित हैं।
शारिक के पास आवेदिका के कुछ  फोटो थे जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर शारिक उसे आये दिन ब्लेकमेल करता था। तथा डरा धमका के बात चीत करने का दवाब बनाता था। किन्तु युवती ने परेशान होकर शारिक से बात बन्द कर दी जिससे शारिक उसके चेहरे पर तेजाब फेकने,  शादी ना होने देने की नीयत से सोशल मीडिया पर बदनाम करने, फ़ोन पर अश्लील बातें कर जान से मारने की धमकी देने आदि आपराधिक कृत्य शरीक द्वारा किये जाने लगे। शारिक सभी परिजनों को और सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील टिप्पणियां लिखकर युवति के निजी फोटो को वायरल कर उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहा था।।
 युवती को शारिक से जान का खतरा था जिसके कारण वह घर से बाहर नही निकल पा रही थी। शारिक की परिजनों पर हमला करने तक की धमकियों के कारण वह परेशान थी जिसकी शिकायत उसने वी केयर फ़ॉर यू में की।।
           
उपरोक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फाॅर यू की टीम ने द्वारा घेराबंदी कर अनावेदक  शारिक अली पिता अब्दुल वहीद निवासी मदीना नगर कोहिनूर काॅलोनी आईके गल्र्स स्कूल के पास आजाद नगर इंदौर को पकड कर थाना आजाद नगर को अपराध क्रमांक 04/20 धारा 354 (क)(ख)(ग), भादवि आई टी एक्ट 2008 की धारा 67 A, और pocso एक्ट की धारा 11/12 के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु सौपा है।

             आरोपी शारिक अली ने पूछताछ में बताया कि वह 8वी तक पढ़ा है।आरोपी चार पहिया वाहनों के गैरेज पर कार्य करता है। जिसने अपने जुर्म स्वीकार किया है।




No comments:

Post a Comment