Wednesday, March 18, 2020

· शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य थाना क्षिप्रा की गिरफ्त में ।




·         आरोपियो के कब्जे से चोरी की १८ मोटरसाईकल तथा उनके कटे हुए चेसीस एवं ईंजन, टंकी, टायर सहित कुल 5 लाख रुपये का मश्रुका जप्त ।
·          आरोपी चोरी की गई गाडियो को काटकर अलग-अलग हिस्सो में बेच देते थे ।
·         आरोपियो  ने इन्दौर सहित देवास एवं उज्जैन में भी दिया है कई वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम।

इंदौर- दिनांक 18 मार्च 2020- शहर में  वाहन चोरी की वारदातो को रोकने के लिये एवं इनमे लिप्त आरोपियो की पातारसी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये है । जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/महू श्री अमित तोलानी एवं एसडीओपी सांवेर श्री मानसिंह परमार द्वारा थाना प्रभारी क्षिप्रा  बृजेन्द्र सिंह चौहान को कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये थे ।
                                उक्त निर्देश के तारतम्य में  थाना प्रभारी क्षिप्रा बृजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना क्षेत्र में बढती हुई चोरियो को रोकने एवं आरोपियो को पकडने हेतु एक टीम बनाई गई थी । उक्त टीम को चिन्हित जगह-जगह को गुप्त रुप से लगाया गया तथा सघन वाहन चेकींग की गई इसी दोरान दिनांक 17/03/2020 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुवी थी कि चोरी गई मोटरसायकल क्रमांक MP09QS1962 को एक व्यक्ति लेकर ग्राम डकाच्या JRG ब्रीज के नीचे लेकर खङा हैं ।  मुखबीर की सूचना पर  तस्दीक हेतु रवाना होकर ए.वी रोड़ डकाच्या ब्रिज  के पास पहुचे बाद राहगीर ए.वी रोड़ डकाच्या ब्रिज के पास जी.आर.जी. के सामने  मुखविर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को  देखकर भागने लगा जिसे  हमराही फोर्स व पंचानो की मदद से घेरकर पकडा गया बाद उस व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते अपना नाम कान्हा चौहान पिता दिनेश चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर का रहना बताया बाद उक्त व्यक्ति के पास मिली बिना न. की मो.सा. के बारे  में पुछताछ करते कोई सही जानकारी नही देकर संतोषप्रद उत्तर नही दिया तथा घवराने लगा । बाद उस व्यक्ती को थाने लाए काफी हिकमतअमली से पुछताछ करते उस व्यक्ति के द्वारा थाना क्षिप्रा क्षेत्र से उक्त गाडी को चुराया जाना स्वीकार किया जाने पर उक्त पंचान समक्ष उसके कब्जे मे मिली मोटर सायकल  के इं.न.HA11EKG9H17267  व चेचिस न.  MBLHA11AZG9H17282 के आधार पर  आन लाईन सर्च करते वाहन का रजिस्ट्रेशन  न. MP09QX4995 ज्ञात हुआ । उक्त मो.सा. थाना क्षिप्रा के अप. क्र. 04/17 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से समक्ष पंचान मनोज परमार एंव गौरव चौहान के  मुताबीक जप्ती पत्रक जप्त की गयी बाद आरोपी कान्हा पिता दिनेश चौहान को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया । आरोपी कान्हा ने पुछताछ पर अपने साथी कल्लू पिता बहादुरसिहं फुलेरिया  उम्र 26 साल नि. ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा के साथ मिलकर जिला इन्दौर देवास एवं उज्जैन में भी कई जगह वाहन चुराना बताया ।
               
आरोपी कान्हा पिता दिनेश चौहान को लेकर आरोपी के द्वारा मैमो मे बताये अनुसार टोड़ी से ब्राह्मण पिपल्या के बीच मे रोड़ किनारे बने राजीव सुद के मकान पर पहुंचे बाद उपरोक्त आरोपी की निशादेही पर उक्त मकान की  तलाशी लेते मकान के अन्दर से (01) एक चैचिस क्र. MBLHA10CGGHL16371 (02) MBLHA10BSGHJ63208 एक चैचिस कटा हुआ (03) .MBLHA10BFEHL04581 एच चैचिस कटा हुआ (04) एक इंजन हिरो होण्डा क्र. 01J18E16903 (05) एक इंजन हिरो होण्डा क्र. HA11ECB9A14066 (06) HA10EDBHB11325 एक कटा हुआ इंजन (07) एक इंजन हिरो कम्पनी का इंजन न.HA10ERGHL16734 (08) एक चैचिस क्र. MBLHA11ATG9M21654 व इंजन क्र. HA11EJG9L36765 (09) एक चैचिस हिरो कम्पनी क्र. MBLHA11EMB9A01987 (10) एक इंजन कटा हुआ क्र. HA10EVGHE51247 (11) एक इंजन कटा हुआ क्र. HA11EFE9G05230 (12) ब्लेक पल्सर बिना नम्बर जिसका इंजन न. BHYRJG87094  व चैचिस क्र. MD2A11GY0JRG08154 (13) एक TVS स्पोर्ट्स सफेद रंग की इंजन न. DF54HD1018852 चै.न.MD625MF5301H18089 (14) ब्लैक पल्सर रजिस्ट्रेशन क्र.  MP09LC2675 इंजन न. DMMBKL90232 चैचिस न. DFFBKL91154 (15) HF डिलक्स क्र. MP 09 QG 2560 इंजन न. HA11EJF4J11395 चै.न.M BLHA11ADE9G00321 (16) पेशन प्रो ब्लैक कलर बिना नम्बर इंजन न. घिसा हुआ चै.न. MBLHA 10EWBHK24761 (17) पेशन प्रो क्र.  MP 09 VA 2356 चै.न. MBLHA 10BS GH40856 एवं दो टंकी डिलक्स , एक स्पेलण्डर , एक पेश प्रो , चार सीट दो लाल कलर एवं दो नीले कलर की , चार सायलेन्सर , दो मैक व्हील बिना टायर के कुल कीमती करीबन  300000 रुपये आरोपी कान्हा पिता दिनेश चौहान से धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया ।
                आरोपी कान्हा के सहयोगी धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू पिता बहादुरसिहं फुलेरिया जाति चमार उम्र 26 साल नि. ग्राम टोडी थाना क्षिप्रा की तलाश करते हुए आरोपी के घर पर पहुंचे जो कि आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू फुलेरिया को पकड़ कर चोरी गये माल मश्रुका क्रमशः (01) ब्लेक कलर की पल्सर क्र.  MP 13 DQ 8223 जिसका इंजन न.  DHGBVD03675 चैचिस न.घिसा हुआ  (02)  स्पेलण्डर प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन क्र.  MP 09 NE 8964 जिसका चैचिस न.  MBLHA 10AAAHM00228 इंजन न.  HA10ERGHAD5611 (03) एक मो.सा. हिरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो रजिस्ट्रेशन क्र.  Mp 09 JQ 3134 जिसका चैचिस न.  00K20F19045 इंजन न.  HA10EREHJ57956 (04) हिरो HF डिलक्स बिना नम्बर चैचिस न.  MBLHA11ATG9J49438  इंजन न. HA11EJG9J15455 (05) एक मो.सा. HF डिलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन  न.  MP 09 MN 8562 चैचिस न.   MBLHA11ED89C1221 इंजन न. HA11EA89C15481 (06) एक मो.सा. HF डिलक्स बिना नम्बर चैचिस न.  MBLHA11AZG4C08303 इंजन न. HA11EKC4C08186 कुल कीमत करीबन 180000 रुपये को समक्ष उपरोक्त पंचान के विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया जाकर आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ कल्लू फुलेरिया को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो से अन्य वारदातो के सम्बंध में पूछ्ताछ की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्षिप्रा श्री बृजेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में उनि जितेन्द्र कुमार ,प्र.आर. 799 देवेन्द्र,प्र.आर. 58 दिनेश, आर.1452 रजनीकांत,आर. 3512 अविनाश ,आर. 1100 शेलेन्द्र, आर.3658 धीरज ठाकुर, आर. 3654 अमित पटेल, आर. 3593 पंकज,आर. 2258 जितेन्द्र राजपुत  की सराहनीय भुमिका रही ।



No comments:

Post a Comment