इन्दौर-दिनांक
19 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर,
श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 मार्च 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 246 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
77
आदतन व 49 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 77 आदतन व 49
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11
गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 163
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 11 गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 139
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना
एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2020 को 0.0
बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया वसेरा गली नं. 4
भैरु बाबा मंदिर के पास इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शैलेन्द्र, योगेश, विजय,
अशोक
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना गंाधीनगर द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 0.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
लिम्बोदीगारी रोड के साईन में ड्रीम अशियाना कालोनी की ब्राउण्डरी के पास सें ताश
पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, लिम्बोदीगारी
निवासी इन्दर और पालाखेडी काकड़ निवासी बबलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 20.40 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गिरधर महल के पास भमौरी प्लाजा इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे। 157
म्ै -3 स्कीम नं0 78 इंदौर निवासी मनीष अग्रवाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 21.10 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जल्ला काॅलोनी सुपारी गली खजराना सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे। 557
जल्ला काॅलोनी सुपारी गली खजराना निवासी रहीम पठान कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 310 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को,17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस
स्टेण्ड राजू नाई की दुकान के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे।
शनिगली मानपुर निवासी जितेन्द्र कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600
नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
19 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सत्यसाई चैराहा इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 551
बजरंग नगर इंदौर निवासी सोनू पिता दयाराम पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसूड़िया कल दिनांक 18 मार्च 2020 को 19.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ढाबली ईट भट्टे के पास इंदौर सेें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
ईट
के भट्टे के पास निवासी सजंय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470
रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
स्टार चैराहा के पास खाली मैदान खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले,
झुमरु
कालोनी सिंकदराबाद खजराना निवासी नवाब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड के
किनारे बिचैली हप्सी कांकड और भादवा माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, भूरी टेकरी टीन चद्दर का मकान मानवता नगर इंदौर
निवासी शेखर बिरगडे और ग्राम बिचैली हप्सी निवासी सोहन बैरवा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे सें 2160 रुपयें कीमत की 36
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 18 मार्च 2020 कों, 20.10 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर नन्दी ग्राम खाली ग्राउण्ड परदेशीपुरा इंदौर सें अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, 220 जनता क्वाटर नन्दानगर इंदौर निवासी
गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 18 मार्च 2020 कों 21.0 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सरकरी स्कून के पास बिजली के खम्बे के पास इदौर से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम मोरेद इंदौर निवासी सीताराम
परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें कीमत की
05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल
दिनांक 18 मार्च 2020 को 23.45 बजें,ं
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल बगीचे के पास पलसीकर काॅलोनी इंदौर से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, होलकर अपार्टमेन्ट ग्राउण्ड फ्लोर
चोईथराम हास्पिटल के पास निवासी सुरज दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 1440 रुपयंे कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को,21.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
प्रतीक्षा ढाबा के पास खाली मैदान इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
ग्राम
बधुआ तह. गंजबासोदा विदिशा हाल मुकाम वीरजी का ढाबा रिंग रोड इंदौर निवासी नीरज
लोधी पिता दरयाव लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई.
डी. ए. मल्टी के पास खाली मंैदान स्कीम नं0 155 इंदौर से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 25़9 श्याम नगर एन.
एक्स एम आर. 10 सुखलिया इंदौर निवासी रविन्द्र को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 18 मार्च 2020 को, 21.10 बजे मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी काकड़ पावर हाउस के पास इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, मायापुरी कालोनी निवासी कैलाश सिसौदिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रुपयें कीमत की 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को, 17.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी
के घर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, डो़ंगरगांव
निवासी पूरमचन्द्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080
रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खडैल द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलियाखेडी
और ग्राम खेमाना रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम
कम्पैल निवासी प्रभूलाल पिता किशनलाल और ग्राम खेमाना निवासी जितेन्द्र को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रुपयें कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 कों, 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर बेटना देपालपुर रोड ग्राम खडी फाटा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, ग्राम खडी निवासी हरिओम कलोता को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रुपयें कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानांे से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, अभिजीत
मेडा, रवि यादव, राजेश कीर, बाबूलाल मकवाना
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5855 रुपयें कीमत की
87 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 18 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर मां शारदा मंदिर के पास रोड किनारे और अग्रंेजी वाईन शाप के पास
इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिले, मां शारदा टेªवल
निवासी सुरेश अहिरवार और 57 न्यू देवास रोड इंदौर निवासी
जितेन्द्र को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्
प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पत्थर गोदाम टी और गांधी हाल ब्रिज के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिल, आजाद नगर वाटर पंप मैदान मांडे वाले के पास
इंदौर निवासी अब्दुल कादिर उर्फ कासिम तथा । 55 आईडिया मल्टी
भीम नगर राजेन्द्र नगर निवासी नरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
पृथक-पृथक अवैध छुरे जप्त किये गये।
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2020 को 0.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर के पास सें अवैध
रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 171 कंडियापुरा गोंकुलगंज
इंदौर निवासी जितेन्द्र उर्फ जितू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2020 को 19.0
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेकेनिक नगर झण्डा चैक के पास
इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 113/2
फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा निवासी आशीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
तुलसी नगर पूलिया महालक्ष्मी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, गांधीनगर निवासी विवेंक उर्फ रिंकू को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
उस्मान गेट के पास खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
मुर्गी
केंद्र तंजीम नगर खजराना निवासी तौसीफ पठान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुभाष नगर चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
562
भागीरथपुरा इंदौर निवासी नरेन्द्र शिवदेकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेंघदूत
नगर मन रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 238 बी
मां शारदा नगर इंदौर निवासी दिनेश़ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 8.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन
इमली तोल कांटे के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
बाबुलाल
नगर निवासी जितेंद्र केा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
एकतानगर पानी की टंकी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, तीसरी गली कुशवाह का बगीचा निवासी प्रवीण उर्फ गोलू को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध पिस्टल जप्त कि गइ्र्र।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
18 मार्च 2020 को 10.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी कंजर
मोहल्ला की गली के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
बी 28
अर्जुन मल्टी लाल बाग निवासी संदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 10.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
महावरनगर मेन रोड के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
16
महावरनगर निवासी पंकज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सूल्लाखेडी रोड ब्रीज के पास के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, ग्राम लसूडिया परमार कंकड निवासी प्रकाश भील को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय
नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2020 कांे 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 9 रोड हनुमान
मंदिर के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, वैभव लक्ष्मी
नगर राठौर निवासी अरविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक
पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना
खजराना द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2020 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर संे मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, इलियास कालोनी आसिफ भाई रिक्शावाले का
मकान खजराना निवासी गुड्डु खान और अली मस्जिद के सामनें दौलतबाग खजराना निवासी मो
शफीक और सम्राट नगर हुसैनी किराना के पास खजराना निवासी आसिफ पठान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना
परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2020 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड परदेशीपुरा और राजकुमार सब्जी
मंडी के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 1021
अग्रवाल किराना स्टोर के पास जनता क्वाटर नंदा नगर निवासी अनुराग परमार और 488
जनता कालोनी निवासी किरन कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक
पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, दत्ता पिता
लक्षीमन और विजय कुमार पिता स्व अमरनाथ पांडे और विष्णु पिता श्यामपुरी को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने
की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
18 मार्च 2020 कों 21.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी अस्पताल कंपाउंड जिंसी से मादक पदार्थ गांजे का
सेवन करते हुए मिलें, सेठी अस्पताल कंपाउड जिंसी निवासी मनीष को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने
की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18
मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास मारूती
पैलेस और फुटीकोठी सार्वजनिक शौचालय के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन
करते हुए मिलें, 20 जिम नके सामने जगदीशपुरी चदंन नगर निवासी
सुरेश मेवाडे और 1398 गांधी चैक द्वारकापुरी निवासी तुलसीराम को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन
करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment