Thursday, March 19, 2020

· अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते पृथक-पृथक आरोपी पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में।



·        आरोपियों से पृथक- पृथक कुल 10 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख रुपये बरामद।

·        आरोपियों से पूछताछ जारी, गाँजे के सौदागरों के खुलासा होने की संभावना

इंदौर -दिनांक 19 मार्च 2020-  शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा अपराधों की रोकथाम व  अवैध मादक पदार्थों की  खरीदी-बिक्री करने वालाे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक  खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है।

थाना खजराना द्वारा मुखबिर सूचना पर से  आरोपी परमेश पिता गेंदराम सेनानी उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुंडिया वरला जिला बड़वानी तथा राजू पिता डेंगरीया पावरा  निवासी तालापाड़ा पालसनेर थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते दोनों के पास से पृथक- पृथक क्रमशः पांच किलो 400 ग्राम, पांच किलो 400 ग्राम -कुल 10 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 2,00000 जप्त किया ।  उक्त पर से आरोपीयो के विरुद्ध पृथक-पृथक धारा 8/20 ndps act के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए।

आरोपीयो ने पूछताछ पर बताया की वे उक्त गांजा धुलिया महाराष्ट्र से लाए थे, आरोपीयो से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिनसे गांजा के सौदागरों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  खजराना श्री संतोष सिंह यादव, उनि आनंद यादव, उनि रामकुमार रघुवंशी, आर प्रवीण, आर विश्वाश,आर संजय  व आर राजू का सराहनीय योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment