Friday, March 20, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 226 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में






इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 226 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

58 आदतन व 50 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 58 आदतन व 50 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 115 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 05 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 115 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काॅम्प्लेक्स के पास नाहर शाह वली दरगाह मैदान खजराना इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 544 जल्ला कालोनी खजराना निवासी सोहेल और हैदर भाई का मकान मुर्गी केन्द्र खजराना निवासी वसीम तथा जल्ला कॅालोनी निवासी फिरोज अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 रु. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे हनुमान मंदिर के पास और ग्राम अजनोद आम रास्ता सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक, अर्जुन, अरुण, मनीष, मांगीलाल, मुकेश, अकिंत, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2680 रुपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 1.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लोरंज खुर्ज इंदौर सें सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, तिल्लोर खुर्द निवासी गन्ंजु और गगन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीर सावरकर मार्केट दुकान नं. 89 गैरेज इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले। 849 रामनगर भमोरी निवासी यशवंत बेरछा कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साधू वासवानी बगीचा बीके सिंधी कालोनी इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें। श्रीराम नगर पालदा इंदौर निवासी रोमी छावडा कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये। 
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें। 15 हुकुमचन्द्र कालोनी मल्हारगंज इंदौर निवासी अखलेश बनासिया कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विद्या पैलेस गेट के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें । 223 व्यंटेश विहार कालोनी इंदौर निवासी राकेश और 572 रामानन्द नगर निवासी किशोर कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से. 260 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।         
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घाट बिल्लोद मोदी पैट्रोल पंप के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें। गली नं. 4 आवास कालोनी बेटमा निवासी सलाम खां और मोदी पैट्रोल पंप के पास बंेटमा निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से. 715 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।    
               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 23 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर गांव सरकारी स्कूल के पास और नई बस्ती पान की गुमटी के पास लोहा मण्डी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, निरंजनपुर गांव निवासी फुलचंद्र और 697/2 गुरुद्वारे के पास इंदौर निवासी इन्द्रा परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें कीमत की 7 लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खजराना कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 317 चमार मोहल्ला खजराना निवासी रेशमा भाई को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टीन शेड के पास भूरी टेकरी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, शेखर बीरगढे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1740 रुपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 171 आदर्श निजासन नगर परदेशीपुरा निवासी दीपक और 10 बगीचा पर निवासी सुभाष तथा 576 भागीरथपुरा निवासी प्रदीप उर्फ अंतिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें 4250 रुपयें कीमत की 66 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों, 12.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के पास आजाद नगर इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, काली पानी की टंकी पवनपुरी निवासी गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर और बल्ले बल्ले ढाबा के पास राऊ इदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सिलीकानसिटी राजेन्द्र नगर निवासी कमलेश पिता बन्शीलाल मालवीय और नूरियाखेडी निवासी धर्मेंन्द्र पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2660 रुपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास असरावदखुर्द इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, रमेश पिता किशन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रुपयंे कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को, 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोल्टा गोडाउन ग्राउण्ड इंद्रपुरी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 28-29 नानक नगर रायल अपार्टपेंट रिंग रोड इंदौर निवासी रामगिरी गोस्वामी पिता प्रहलाद गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पागानीसापागा पानी की टंकी के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बडज्ञ पिपल्या बारोठ निवासी सीमाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरली शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को, 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किराना दुकान के पास रोड जम्बूडी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जम्बुडी सरवर निवासी सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को, 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पोस्ट आफिस रोड महू इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, होली चैक गूजरखेडा महू निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खडला गवलीपलासिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बैरछा निवासी मांगीलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों, 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अजनोद आम रास्ता इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम अजनोद सांवेर निवासी लीलाधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3990 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, सेन्टर पाईन्ट राउखेडी निवासी राकेश सिंह और ग्राम हस्तुनिया निवासी रुपसिंह पंवार और इन्द्रा नगर मांगलिया निवासी तेजराम सोंलकी तथा सचिन खेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2860 रुपयें कीमत की 94 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कान्हा होलट के जीवन ज्योति कालोनी और ग्राम शिवगढ इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, जीवन ज्योति कालोनी निवासी सुनिल तथा ग्राम शिवगढ निवासी जगदीश केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

   पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी हैं। 
अवैध हथियार सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर चैराहा के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिल, 11 कण्डिलरपुर बडा गणपति इंदौर निवासी शिवेन्द्रर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवनगर कम्यूनिटी हाल के पास सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 7/1 देवनगर इंदौर निवासी लक्की को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाहोमण्डी पावर हाउस के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 929 ए-2 स्कीम नं. 136 इंदौर निवासी राकेश जैन 6 एम जी रोड पांडेजी का बगीचा निवासी उदय पिता प्रकाश सिंह सेंगर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
                पुलिस थाना तिलक नगर  द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्चना मेडीकल के पास वन्दना नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 144/3 संविदा नगर इंदौर निवासी दीपक पिता बाबूलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास ब्रिज के पास और संचार नगर चैराहा कनाडिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 019 आईडिया मल्टी भूरी टेकरी निवासी सुनील मराठा और 66 देवी इन्द्रा नगर मेडिकल हास्पिटल के पास निवासी शुभम चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक -पृथक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                 पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई. टी पार्क के पास गांधी चैराहा के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, तारागंज बल्डी कालेज के पास सारगंपुर राजगढ निवासी राहुल पिता हजारी लोहार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।     
                पुलिस थाना पंढरीनाथ  द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबूतर रेशम गली भेरु बाबा के मंदिर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 75 पटवारी की दुकान के पास तेजपुर गडबडी इन्द्रजीत निवासी रोहित तवऱ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।    
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार मकान न.ं 1 ऋषि पैलेस द्वारिकापुरी इंदौर निवासी पीयूष शर्मा केा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त कि गई।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय नगर मल्टी नई पानी की टंकी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 139 आस्था पैलेस कालोनी निवासी अमन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त कि गइ्र्र।  
 पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे कालोनी महू के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, विजय नगर कालोनी शिशुमंदिर बदायुं निवासी राजीव कुमार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त कि गइ्र्र।        
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी के पास ग्राम कुडाना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम नई आबादी कुडना निवासी रवि को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                 पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह के पास देपालपुर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, लीला रेसीडेन्सी कालोनी निवासी मनोहर पिता शंकरलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                 
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सियागंज भोले बाबा का मंदिर और पानी की टंकी के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 14/2 मुराई मोहल्ला निवासी राजेन्द्र और 28 गोमाकी फेल निवासी सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन चौरहा पेट्रोल पंप के पास सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रिषभ पिता भारत पारक, नदीम पिता आजम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                                पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवनिर्मित स्वीमिंग पुल के पास पिपल्याहाना और राजगृही कालोनी के पास टूटे मकान के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें 03 न्यू शीतल नगर निवासी आकाश पिता हुकुम सिलावट तथा न्यू इन्द्रा एकता नगर निवासी सचिन जिराती पिता अमर सिंह जिराती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार नल के पास कुलकर्णी का भट्टा और भण्डारी ब्रीज के पास परदेशीपुरा सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 19 शीलनाथ केम्प कुलकर्णी का भट्टा निवासी रवि तथा देवेन्द्र बावीस्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु पार्क के पास से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, पंचायत क्षेत्र गांधी नगर निवासी कमल और बडा बागड़दा निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों 0.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गा माता मंदिर के पास राज मोहल्ला महू इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 2081 बाबू गली महू निवासी गोविन्द वर्मा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रवि, विकास, राजा उर्फ सोहेब, फरदीन खान, अब्दुल अनीस, गूडडु उर्फ मुख्यतार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमटगिरी चौराहा गौशाला के पास सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम सांवरिया खेडी नाले के पास निवासी गोपाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।



                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्द एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।










No comments:

Post a Comment