Friday, March 20, 2020

· इन्दौर शहर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाली बड़ी गिरोह, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में,

·        वाहन चोरी करने वाले 05 बदमाशों सहित चोरी के वाहन क्रय करने वाले 02 खरीददार भी धराये।
·        क्राईम ब्रांच इंदौर और थाना रावजी बाजार की संयुक्त कार्यवाही।
·        आरोपियों से कुल 44 दो पहिया वाहन बरामद।
·        सराफा, राजबाडा, विजयनगर, भंवरकुंआ, तुकोगंज, बस स्टेंण्ड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहन चोरी करते थे आरोपी।
·        थाना एम.जी.रोड, जूनी इन्दौर, भंवरकुँआ, विजयनगर, सराफा, मल्हारगंज, तुकोगंज आदि थानों में दर्ज है बरामद वाहनों के संबध प्रकरण।
·        जप्त वाहनों मे जिला इन्दौर के अलावा पड़ोसी जिले धार, देवास, उज्जैन, खंडवा के भी वाहन है शामिल।
·        बरामद वाहनों में से 13 वाहनों की एफआईआर इंदौर के थानों में दर्ज होना पाई गई, शेष बरामद वाहनों के संबंध में तफ्तीश जारी ।
·        आरोपीगण पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार, सभी का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड है दर्ज।
·        आरोपीगण, गाडी वाहन चोरी करने के बाद पैंटिग से रंग बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेच देते थे।

इंदौर- दिनांक  20 मार्च 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र  व्दारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा चोरी गये वाहनों की पतारसी कर आरेापियों की गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री राजेश दण्डोतिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास पश्चिम जोन 01 द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना रावजी बजार की संयुक्त टीम का गठन कर उसको इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे। 
                 इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना रावजीबाजार क्षेत्र मे कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर के दो पहिया वाहनों से घूम रहे है सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए संदेहियों की पतासाजी कर उनका पीछा किया और नाकाबंदी की जहां से 05 व्यक्तियों (1) सलमान उर्फ पप्पू पिता रफीक खान उम्र 29 साल निवासी जूना रिसाला इन्दौर (2) मोहशीन पिता मुन्ना खान उम्र 19 साल निवासी जूना रिसाला सदर बाजार इन्दौर (3) शाहरुख पिता मोहम्मद फारूख उम्र 21 साल निवासी सद्दाम पठान कालोनी गरीब नबाज चौराहा जूना रिसाला इन्दौर, बिना नंबर की यामाहा गाडी के साथ तथा (4) सलमान पिता जाकीर हुसैन उम्र 28 साल निवासी 20 चंपाबाग हाथीपाला रावाजीबाजारी इन्दौर (5) परवेज उर्फ मुन्नु पठान पिता मोहम्मद नासिर उम्र 19 साल निवासी 10 जबरन कालोनी प्रकाश का बगीचा जुनी इन्दौर, बिना नंबर की एक्टिवा गाडी लिये थे।
               उपरोक्त संदेहियों से बिना नंबर के वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर बिना नंबर की यामाहा गाडी थाना सदर बाजार में चोरी होना पाई गई एवं एक्टिवा गाडी थाना छत्रीपुरा जिला इन्दौर के प्रकरण में चोरी होना पाई गई जिन्हें जप्त किया जाकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की गई तो आरोपी क्रमांक (1) सलमान उर्फ पप्पू पिता रफिक खान ने चोरी के अन्य  8 वाहनों के संबंध में खुलासा किया जिसकी निषानदेही पर 08 वाहन बरामद किये गये। इन बरामद वाहनों में से कई थानों से वाहन चोरी के अपराध पंजीबध्द है। आरोपी क्रमांक (2) मोहशीन पिता मुन्ना खान से भी पूछताछ में वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है जिसकी निशानदेही पर 08 दो पहिया वाहन चोरी के बरामद किए गये। आरोपी क्रमांक (3) शाहरुख पिता मोहम्मद फारूख से की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे परस्पर सभी संगटित गिरोह के रूप में काम करते थे तथा लम्बे समय से वाहन चोरी की वारदातें करते आ रहे थे जिसमें आरोपी क्रमांक 03 से चोरी के 08 दो पहिया वाहन जप्त किए गये हैं। आरोपी क्रमांक (4) सलमान पिता जाकीर हुसैन तथा आरोपी क्रमांक (5) परवेज उर्फ मुन्नु पठान पिता मोहम्मद नासिर , उपरोक्त दोनों भी वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं जिन्होंनें ना सिर्फ इंदौर अपितु कई सीमावर्ती जिलों से वाहन चोरी की वारदातें करना कबूला है। उपरोक्त आरोपीं क्रमांक 0506 दोनों की निशानदेही पर से छः-छः चोरी के दो पहिया वाहन बरामद हुये है।
           अग्रिम पूछताछ पर आरोपी सलमान उर्फ पप्पू, मोहशीन पिता मुन्ना खान ने चोरी के कुछ दो पहिया वाहनों को पूर्व में 06) मो0 जुबेर पिता इलियास उम्र 22 साल निवासी सदर बाजार जिला इन्दौर एवं 07) नदीम पिता खादीम उम्र 20 साल निवासी सदर बाजार जिला इन्दौर को, कम कीमत मे बेच देना बताया जिनको पतारसी कर पकड़ा गया तथा दोनों चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपियों में से प्रत्येक से 04-04 दो पहिया वाहन बरामद किये गये हैं।
        सभी आरोपीगणों ने पूछताछ में बताया कि वाहनों की डिमांड आने पर जिस कंपनी की गाडी चाहिए रहती थी उसी कंपनी के वाहनों को जैसे  बुलेट (रायल इन्फिल्ड), आर-15,  बजाज पल्सर, हीरो-होंडा, हीरो करिज्मा आदि वाहनो को योजनाबद्द तरीके से सराफा, राजबाडा, विजयनगर, भंवरकुंआ, तुकोगंज, जुनी इन्दौर, एमजीरोड, गंगवाल बस स्टेंण्ड तथा अन्य सीमावर्ती जिलों के  भीडभाड वाले स्थानों से चोरी कर लेते थे तथा चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर उन पर पैंटिंग कर रंग बदलकर किसी अन्य वारदात को करने मे उपयोग करते थे या फिर नंबर प्लेट बदलकर उन्हे सस्ते दामों मे आसपास के जिलों मे बेच देते थे।
         आरोपी सलमान पिता जाकिर हुसैन ने पूछताछ मे बताया कि वह मकान निर्माण मे सेंटिग लगाने व वैल्डिंग करने का काम करता है और जिला इन्दौर शहर के सभी भीडभाड वाले स्थानों से वाहन चोरी करके वाहन की नंबर प्लेट निकालकर उसे कम कीमत मे आसपास के जिलों मे ग्राहकों को बेच देता था, सलमान  पूर्व मे भी वाहन चोरी मे संयोगितागंज मे गिरफ्तार हो चुका है ।
         आरोपी मोहशीन पिता मुन्ना खान ने पूछताछ मे बताया कि वह मोतीतबेला रावजी बाजार क्षैत्र मे मटन चिकन बेचने की दुकान चलाता है और जिला इन्दौर शहर के सभी भीडभाड वाले स्थानों से वाहन चोरी करके सलमान पिता रफीक और शाहरूख पिता फारुक के माध्यम से अन्य लोगों को बेच देता है।
            आरोपी शाहरुख पिता मोहम्मद फारूख ने पूछताछ मे बताया कि वह जूना रिसाला मे क्षैत्र मे मटन चिकन बेचने की दुकान चलाता है और मोहशीन पिता मुन्ना खान  व्दारा चोरी किए गए वाहनों को अपने मित्र सलमान पिता रफीक के साथ मिलकर अन्य लोगों को बेच देता था।
            आरोपी सलमान पिता रफिक ने पूछताछ मे बताया कि वह मोहशीन पिता मुन्ना खान व्दारा चोरी किए गए वाहनों को अपने मित्र शाहरुख पिता मोहम्मद फारूख के साथ मिलकर अन्य लोगों को बेच देता था।
          आरोपी परवेज उर्फ मुन्नु पठान ने पूछताछ मे बताया कि वह मोतीतबेला रावजी बाजार क्षेत्र मे आटो चलाने का काम करता है और जिला इन्दौर शहर के सभी भीडभाड वाले स्थानों से वाहन चोरी करके करके वाहन की नंबर प्लेट निकालकर उसे कम कीमत पर मे आसपास के जिलों मे ग्राहकों को बेच देता था।
         आरोपी नदीम पिता खादीम ने पूछताछ मे बताया कि वह सिकंदराबाद कालोनी  सदर बाजार  क्षैत्र मे मटन चिकन बेचने की दुकान चलाता है और मोहशीन पिता मुन्ना खान व्दारा चोरी किए गए वाहनों को कम कीमत मे बेचने के लिए खरीदा था जो कि अन्य जिलों के ग्राहकों को नंबर प्लेट व रंग बदलकर बेच देता था 
         आरोपी मो.जुबेर पिता इलियास ने पूछताछ मे बताया कि वह सदर बाजार क्षैत्र मे मटन चिकन बेचने की दुकान चलाता है और मोहशीन पिता मुन्ना खान व्दारा चोरी किए गए वाहनों को कम कीमत मे बेचने के लिए खरीदता था जो कि अन्य जिलों के ग्राहकों को नंबर प्लेट व रंग बदलकर बेच देता था ।
          सभी आरोपीगणों ने जहां जहां से वाहन चोरी करने की वारदातें कारित करना बताया उनके संबंध में संबंधित थाना क्षेत्रों  से तफ्तीश की जा रही है।
          उक्त सभी 7 आरोपीगणो से कुल 44 चोरी के टू व्हीलर वाहन जप्त किए है जिनके बारे मे पता करते प्रारंभिक रूप से उनमे से 13 वाहनों की विभिन्न थानों मे पूर्व से एफआईआर होने की जानकारी सामने आई है जिस पर शेष बचे अन्य वाहनों के संबध मे आसपास के पडोसी जिले धार , झाबुआ , उज्जैन , देवास , खंडवा जिले से भी संपर्क कर जप्त वाहनों की सूची अनुसार एफआईआर की जानकारी के बारे मे पता किया जा रहा है एवं अन्य थानों से भी संपर्क कर वाहन चोरी की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है जिससे कि पीडित से संपर्क कर उसके वाहन मिलने की सूचना संबधित तक पहुंचाई जा सके।
         उक्त सभी आरोपीगणो के विरूध्द थान रावाजी बाजार इन्दौर पर सिलसिला क्रमांक 100/20 धारा 41(1(4),102 जा.फौ. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपीगणों ने किन-किन लोगों को पूर्व मे वाहन बेचे है इस संबध मे भी पूछताछ की जा रही है अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।




No comments:

Post a Comment