इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही
प्रभावी कार्यवाही में,
239 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2020-पुलिस उप
महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि
वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 के सुबह से आज
दिनांक 18 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 239 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
86 आदतन व 29 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 86 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों
को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
15 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 163 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 18 गैर जमानती,
46 गिरफ्तारी एवं 136 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,
न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर,
वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोेड द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर नगर निगम टेंपो स्ण्टेड परिसर इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा
ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश वर्मा, अनवर, सुरेश तंवर, मुकेश तंवर, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेण्ड के पास सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के
द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोरेलाल
पिता ताराचंद बाथरे और डेनी पिता रामचंद्र सातों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 16.50 बजंे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर खाली प्लाट अण्डे की दुकान के पास जूना रिसाला गली नं. 01 इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, मंजूर खान और
रत्नाकर तथा लियाकत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रुपयंे नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना राजेंन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 16.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर नाले के पास अर्जुन नगर इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश
पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अर्जुन नगर इंदौर निवासी अंकित तथा विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1170 रुपयंे नगदी व ताश पत्ते जप्त किये
गये।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 22.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर अप्पू पटेल के घर के पास वाली मल्टी के पास खुले मैदान में
पिपल्याराव इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, धर्मेन्द्र पिता रामलाल सरोज,
दुर्गेश पिता महेश लोट, मोहम्मद अरमान, पप्पी उफ्र्र यांेगेद्र वर्मा,
आदील पिता शाकीर अली, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना पसालिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 15.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खटीक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे।
मुमताज बाग कालोनी मालवीय नगर चैराहा इंदौर निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 190 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये
गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षंेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानों सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे। ओमप्रकाश पिता मांगीलाल,
मनीष पिता राधेश्याम गहलोत, हिम्मत पिता भगवती चंद्र कुमावत कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 190 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत नगर उत्कर्ष विहार
गार्डन के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलंे। 401 ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी रोहित चैहान कांे पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजु नाई की दुकान के सामने बस स्टेण्ड मानपुर इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में
लिप्त मिलंे। 10/56 खुर्दी रोड मानपुर निवासी अंशुल
कांे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7800 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सोंलकी नगर खाली मैदान में मालवीयनगर इंदौर संे अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिले, 92 रवि जाग्रति नगर इंदौर निवासी
दिपेंश पिता विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1430 कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना कनाड़िया कल दिनांक 17 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानो सेें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, चेतन कौशल, दीपू जेरेले, सुमित दिवान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदंशीपुरा श्री जी होटल के पास और नाका
भट्टा निर्माणाधिन पुल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, खिमलासा सागर हाल मुकाम सर्वाहारा नगर गली नं. 06 इंदौर निवासी हरिकिशन और 102/6 कुलकर्णी का भट्टा परदेशीपुरा इंदौर निवासी साहिल उर्फ भाया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कों 20.50 बजे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
टिगरिया बादशाह बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, टिगरिया निवासी संजू पिता शंकरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय नगर केट रोड और आरोपियांे के घर के
पास आंेटलंे पर से बाडी मोहल्ला इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
घाटा बिल्लोद धार निवासी बिंदलाल पिता मणिकचंद्र और बाडी
मांेहल्ला राऊ निवासाी सम्पत बाई जाटव पति शिवलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1580 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर व 05 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना राजंेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कों 20.5 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर आरोपियो के घर का ओटला हरिजन मोहल्ला बीजलपुर इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, हरिजन मोहल्ला बीजलपुर निवासी संतोष
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना खडैल द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 17.45 बजें,ं मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आरोपी की घुमती ग्राम बावलिया खुर्द इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
ग्राम बलिया निवासी सचिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सावेंर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नागपुर चैराहा के पास और ग्राम
मुरादपुरा सांवेर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम नागपुर सांवेर निवासी राजकुमार और ग्राम मुरादपुरा निवासी सुनील को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रुपयें
कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी चैराहा के पास बायपास रोड और
सलमपुर ईट भट्टे के पास आम रोड बेटमा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
ग्रिड रोड बेटमा निवासी सुरेश और कालीबिल्लौद भोजपुरी
कालोनी निवासी परमार यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रुपयें कीमत की 37 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, 21.0 बजंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एकता नगर की पानी की
टंकी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, एकता नगर पिपलियाराव निवासी राहूल पिता शंकर लाल तंवर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1250 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा मंदिर के पास रोड
किनारे और अग्रंेजी वाईन शाप के पास इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन
करते हुए मिले, माॅं शारदा टेªवल निवासी सुरेश अहिरवार और 57 न्यू
देवास रोड इंदौर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोदी चैराहा इंदौर से अवैध
रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिल, 71 मजिस्द
वाला चैराहा गाय इलिमा चंदन नगर निवासी नदीम पठान और 106/ं नंदन नगर इंदौर निवासी कमरुद्दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध पृथक-पृथक चाकू व छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
विनोबा नगर टेन्ट हाउस के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, 480 विनाबा नगर इंदौर निवासी मुकुल को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर नवलखा दंेशी कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम निहाली पी. एस. झिरनीय तह.
खरगोन हाल मुकाम नवलखा इंदौर निवासी पिन्टू अलावे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से रुपयें व अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पाटीपुरा चैराहा के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
261 संजय गंाधी नगर इंदौर निवासी गोलू को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर भूसा मण्डी विजयनगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, 457 गुलाब बाग कालोनी लसुड़िया इंदौर
निवासी सुरेन्द्र संेन पिता महेन्द्र सेन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना
द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड उर्दू स्कूल के पास खजराना सें
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 93/2 राजीव नगर खजराना इंदौर निवासी शाहरुख शेख को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर भण्डारी भील के ग्राउण्ड परदंेशीपुरा सें अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 7/7 परदंेशीपुरा
इंदौर निवासी अनिल उर्फ पडी़ को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कालीका माता मंदिर चैराहा गौरी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, 37 भगवती नगर इंदौर निवासी सुरजीत सिंह
राठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास हरिजन कालोनी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, बीके हरिजन
कालोनी निवासी सन्नी खरे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर भेरुबाबा के पास साउथ गाडराखेडा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 46 पेनजान कालोनी
निवासी मनीष उर्फ मोटा उर्फ भेपेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र
नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मण्डी चैराहा दत्त ढाबे के पास
इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 188 गुरुशंकर नगर इंदौर हाल मुकाम ।ळ/2ब्लाक हुकमाखेडी लाल मल्टी इंदौर निवासी नागेश्वर को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 13.5 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर प्रजापत नगर उत्कर्ष विहार गार्डन के पास इंदौर सें अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 401 ऋषि
पैलेस कालोनी इंदौर निवासी रोहित चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास ग्राम हस्तुनिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार
लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम हस्तुनिया
निवासी प्रेमसिंह देंवडा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर चिड़ियाघर इंदौर के पास दरगाह की दिवाल की आड में से मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 671 मदीना नगर विक्की
आटा चक्की के पास आजाद नगर निवासी मुक्तयार अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लिक रोड मैदान पेट्रोल पंप के पास संजय
उपवन पार्क चैराहा के पास संे मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
390/6 नेहरु नगर इंदौर निवासी सौरभ तथा खजराना
निवासी एहसान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की
पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे,
0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर जाली वाले कुएं के पास स्वणर््ा बाग कालोनी सें मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 60 महेश बाग कालोनी
निवासी पंकज पिता सेजवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक
पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर कुलकर्णाी का भट्टा चार नल के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे
का सेवन करते हुए मिलें, 90 कुलकर्णी का
भट्टा निवासी अनील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर खाजीपुरा प्रिन्स सिटी सुखलिया और सर्विस रोड एम आर 10 भैरुबाबा मंदिर के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, सूरज साह, और कार्तिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ
गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 17 मार्च 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानो से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, पूरणलाल शर्मा, त्रिलोकचंद्र लोधी, रितिक पाटीदार, रितिक सिंह राठौर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं
सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल
दिनांक 17 मार्च 2020 कांे 9.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाथी समाधि मंदिर रामकृष्ण बाग कालोनी
के पास इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 1/2 नयापुरा हुजुरगंज हाल मुकाम 163 जनता कालोनी बडा गणपति इंदौर निवासी स्वराज सिंह जादौन और आदित्य राठौर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं
सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2020 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हजरत रुशी शाह अली की दरगाह
के पास और कचहरी के पास इमली बाजार इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, ऐजाज खान और भूरा उर्फ जम जाधव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment