·
37 लाख रुपये ठगी के मामले में दर्ज हुई है एफआईआर, इंदौर की निवेश सलाहकार कंपनी द्वारा ठगी किया जाना पाया गया।
इन्दौर दिनांक 17 मार्च 2020
- इंदौर शहर में एडवाईजरी कंपनियों के विरूद्ध जारी
कार्यवाही के अंतर्गत क्राईम ब्रांच इंदौर को सूचना मिली थी कि उ0प्र0 के बस्ती थाने
में शेयर मार्केट में निवेष के नाम धोखाधड़ी कारित कर की गई ठगी के मामले में अपराध
क्रमांक 52/2020 धारा 420, 406 भादवि पंजीबद्ध किया गया है जिसमें आरोपी 1. जीवन लाल भाऊ पिता कनीराम भाऊ निवासी 19 बी शिव मंदिर के पास अम्बेडकर नगर इन्दौर एवं 2. संग्राम सिहं चैहान पिता नरेन्द्र सिहं चैहान निवासी 50/51 कृष्णा बाग कालोनी आर्मी हेड क्वाटर इन्दौर एवं अन्य फरार चल
रहे हैं।
ज्ञात
सूचना पर उपरोक्त दोनों आरोपियो की पतासाजी क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की गई
जिन्हें तलाश कर, पकड़ा गया बाद जिला बस्ती उ0प्र0 पुलिस को सूचित
कर उन्हें दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपर्द किया गया।
दोनों आरोपियो
से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उन्होनें बस्ती उ0प्र0 के रहने वाले लोगों को फोन काल के
माध्यम से निवेश के नाम पर निश्चित लाभ पहुचाने का आश्वासन देकर, 37 लाख रूपये की ठगी थी जिसकी शिकायत जांच पर से अपराध पंजीबद्ध
पंजीबद्ध हुआ था। उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अन्य लोगों के
नाम प्रकाश में आये हैं जिनकी पतारसी के प्रयास जारी है।
No comments:
Post a Comment