इंदौर - दिनांक 17 मार्च 2020-
पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.03.2020 को सुबह बाईघाट तेलीया बाबा के पहले पुलिया के पास इन्दौर
खण्डवा रोड़ पर एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। जिस पर पुलिस थाना सिमरोल द्वारा मर्ग
क्रमांक 09/20 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया। घटना स्थल का निरीक्षण, जांच व पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया
हत्या मामला पाये जाने पर, थाने पर अपराध
क्रमांक 83/20 धारा 302/201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की
गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात मृतक की व घटना की पतारसी हेतु टीमे गठित कर
आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। विवेचना के दौरान जांच एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त
सूचना के आधार पर मृतक की पहचान प्रमोद उर्फ कमलाकर मातकर उम्र 56 वर्ष निवासी 304, ट्रांसपोर्ट
नगर भंवरकुआ इन्दौर के रूप में हुई। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा विवेचना
करने पर यह भी पता लगा कि आरोपी 1. हेमन्त नेमा पिता
गोपालदास नेमा उम्र 67 वर्ष निवासी 45 केसरबाग इन्दौर, 2. पियूष
पिता हेमन्त नेमा उम्र 35 वर्ष निवासी 45 केसरबाग रोड़ इन्दौर, 3. जगदीश उर्फ जग्गू ताक पिता प्रभुदास जाति माली उम्र 38 वर्ष निवासी 233/4 आदर्श
नगर इन्दौर एवं अन्य लोगो ने मिलकर प्रमोद को किडनेप कर टार्चर कर हत्या कर दी है
एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतक प्रमोद के शव को वाहन से लाकर इन्दौर
खण्डवा रोड़ बाईघाट पर फेंक दिया है।
पुलिस
द्वारा प्रकरण में अभी तक तीन आरोपियों 1. हेमन्त
नेमा पिता गोपालदास नेमा, 2. पियूष पिता
हेमन्त नेमा, 3. जगदीश उर्फ जग्गू ताक पिता प्रभुदास
को हिरासत में लिया गया है, जिनका पीआर
प्राप्त कर, पूछताछ की जावेगी। जिसके आधार पर
प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पायी जाने पर उन्हे भी हिरासत में लिया जा
सकें एवं प्रकरण से संबंधित साक्ष्यों को एकत्रित किया जा सके।
No comments:
Post a Comment