Tuesday, March 17, 2020

· डकैती की योजना बनाते हुये 05 सदस्यीय गिरोह, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·         थाना मल्हारगंज व क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।
·         आरोपियों से 04 वारदातों का हुआ खुलासा, अन्य वारदातो के संबंध में पूछताछ जारी।
·         आरोपियों के कब्जे से अब तक 05 लाख के जेवरात बरामद।
·         आरोपी विश्शू हैं गैंग का सरगना, इंदौर तथा सीहोर के चोरी तथा लूट के प्रकरणों में चल रहा था फरार।
·         आरोपीगणों ने लूट करने से पहले चुराई थी पल्सर, बाद चोरी के वाहन से सराफा व्यापारी का पीछा कर लूटा था जेवरातों से भरा बैग।
·         420 पापड़ सेठ व्यापारी के यंहां डकैती डालने की तैयारी में हथियारों से लैस थी गिरोह, वारदात से पूर्व धराये।

इन्दौर दिनांक 17 मार्च 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) व्दारा लूट/डकैती तथा संपत्ति सबंधी वारदातों पर अंकुश पाने, तथा पूर्व में घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपियों तथा गिरोहों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की एक स्पेशल टीम का गठन किया जाकर  उसको अज्ञात लूट तथा चोरी/डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली अज्ञात गिरोहों की पहचान सुनिश्चित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशानिर्देश दिए गए थे ।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना मल्हारगंज क्षेत्र में कुछ व्यक्ति अवैध अस्त्र शस्त्र से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना मल्हारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये गंगोत्री बिहार कालोनी के पास निगरानी रखकर पतासाजी की जहां 05 व्यक्ति छुपकर सिगरेट का नषा करते हुये पिस्टल चाकू से हमला कर पापड़ वाले सेठ के यहां डकैती डालने के संबंध में कार्ययोजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते है मौके पर से पांचो संदेहियों को हिरासत में लिया गया जिन्होंनें अपने नाम 1. कृष्णा उर्फ सोनू पिता भागूलाल गुजरे उम्र 29 वर्ष निवासी 73 ग्राम गरबा तहसील मुलताई थाना अटनेर जिला बैतूल हाल मुकाम 73 मातेश्वरी कालोनी नंदबाग इंदौर 2. गोपाल पिता हीरालाल बासिंदे उम्र 22 वर्ष 310/07 नंदबाग कालोनी बाणगंगा इंदौर 3. विशाल पिता कैलाश चौहान  लूनिया उम्र 19 वर्ष निवासी लोहामण्डी जूनी इंदौर 4. प्रदीप पिता महेश सेन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बस्तूरी थाना सेवढ़ा जिला दतिया हाल मुकाम लोहामण्डी इंदौर 5. राहुल उर्फ कपिल पिता महेश पाटिल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गरबा तहसील मुलताई थाना अटनेर जिला बैतूल हाल मुकाम नंदबाग इंदौर का होना बताये। संदेहियों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 पिस्टल मय कारतूस, 01 कट्टा 315 बोर मय कारतूस,  लोहे का स्प्रिंग वाले 02 चाकू, 01 सब्बल, आदि अवैध अस्त्र शस्त्र बरामद हुये हैं जिन्होंनें पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में डकैती की योजना बनाना कबूल किया तथा बताया कि दरमियानी रात आज 420 पापड़ वाले सेठ, के यहां डकैती डालने वाले थे। पुलिस टीम को समय रहते सूचना मिलने पर कार्यवाही करते सभी आरेापियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध थाना मल्हारगंज में अपराध क्रमांक 109/20 धारा 399, 402, भादवि तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से की गई विस्तृत पूछताछ में इंदौर पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण वारदातों का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है जिसके अनुक्रम में 1. गोपाल पिता हीरालाल बासिंदे 2. विशाल पिता कैलाश चौहान 3. प्रदीप पिता महेश सेन 4. राहुल उर्फ कपिल ने पूछताछ में थाना मल्हारगंज में दर्ज अपराध क्रमांक 27/20 धारा 394 भादवि के परिपेक्ष्य में हुई लूट की वारदात का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंनें योजनाबद्ध तरीके से विजय श्री ज्वैलर्स के सराफा व्यापारी की दुकान बंद कर घर जाते समय रैकी की थी तथा दिनांक 18/01/2020 को उन्होंनें व्यापारी की एक्टिवा का पीछा कर, चाकू दिखाकर, उससे सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग लूट लिया था जिसमें करीबन 10 लाख 50 हजार का मश्रूका था। चारों आरेापियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूटे गये मश्रूका में से अब तक 08 किलो चांदी के जेवरात, तथा सोने के लगभग 40 ग्राम के जेवरात कुल, करीबन 05 लाख कीमत के जेवरात बरामद किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त घटना के बाद इंदौर शहर के सराफा व्यापारियों में सनसनी फैल गई थी जिसके बाद व्यापारी संघ ने उपस्थित होकर, इंदौर पुलिस उपमहानिरीक्षक के नाम ज्ञापन भी दिया था।
आरोपियों से की गई आगे की पूछताछ में आरोपी विष्षू उर्फ विषाल तथा राहूल उर्फ कपिल, दोनों ने मिलकर थाना रावजी बाजार के अपराध क्रमांक 13/20 धारा 379 भादवि में चोरी गये पल्सर वाहन की वारदात का खुलासा करते हुये बताया कि उन्होंनें उपरोक्त दो पहिया वाहन लूट करने के लिये उपयोग करने हेतु दिनांक 16/01/2020 को चोरी किया था तथा उपरोक्त वाहन को उन्होंनें मल्हारगंज में सराफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात में प्रयोग कर, बाणगंगा क्षेत्र में खाई में फेंक दिया था जिनकी निषानदेही पर वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी है। 
इसी तारतम्य में आरोपी विषाल उर्फ विष्षू ने थाना तूकोगंज क्षेत्रांतर्गत आर एन टी मार्ग पर सिल्वर सेंचुरा माॅल में स्थित कम्प्यूटर षोरूम में घुसकर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया जाना कबूला। आरोपी विष्षू ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ दुकान की ताला तोड़कर, 10 एलईडी टीवी मोबाईल, कम्प्यूटर, तथा नगदी 20 हजार रूपये चुराये थे जिसमें उसके अन्य तीन साथी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं तथा विष्षू अभी तक उपरोक्त घटना से संबंधित थाना तुकोगंज में पंजीबद्ध प्रकरण क्रमांक 86/20 धारा 457, 380 भादवि में फरार चल रहा था जिसने आज पकड़े जाने पर वारदात कारित करना कबूल किया है।
आरोपी विष्षू ने थाना कोतवाली जिला सीहोर क्षेत्र में गैंस एजेंसी पर भी अपने साथियों के साथ मिलकर, संगनमत होकर, 98 हजार 500 रूपये की लूट को वारदात को अंजाम दिया था जिसमें थाना कोतवाली सीहोर में अपराध क्र 772/19 धारा 394 भादवि का अज्ञात आरेापियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था। बाद सीहोर पुलिस ने घटना की पतासाजी करते हुये इसके साथीदारानों को गिरफ्तार कर लिया था किंतु उस प्रकरण में आरेापी विष्षू लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नगद ईनाम की उद्घोषणा भी जारी की गई थी।
सभी आरोपियों का पूर्व से आपराधिक रिकार्ड दर्ज है, जिसमें आरोपी गोपाल के विरूद्ध लूट, चोरी, डकैती की योजना, तथा अवैध हथियार संबंधी लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गोपाल कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है तथा गैंग का मुख्य सरगना है, अपराधों को कारित करने की रणनीति तथा आवष्यक इंतजाम गोपाल के द्वारा ही किये जाते थे। आरोपी विषाल कई जिलों की संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त गिरोहों का हिस्सा है आरोपी विष्षू पर कई जिलों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं जिसमें अवैध शराब, अवैध हथियार, मारपीट, लूट, चोरी, नकबजनी, डकैती, वाहन चोरी आदि के प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी प्रदीप, राहुल, तथा सोनू के विरूद्ध भी चोरी नकबजनी तथा अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध हैं।
उपरोक्त गिरोह को गिरफ्तार कर, महत्वपूर्ण प्ररकणों का खुलासा करने के संदर्भ में पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।



No comments:

Post a Comment