Tuesday, March 17, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 147 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 17 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 147 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

35 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 163 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 15 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 163 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
                    पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 16.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केटे गुमटी की आड में सुखलिया इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 121 स्कीम नं. 78 सुखलिया इंदौर निवासी देवीचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।     
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार बगीचें के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें , 08 गरीब नवाज कालोनी इंदौर निवासी इलियास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रु. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।      

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिड़िया घर की दीवाल के किनारे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, नर्सिंग टेकरी कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी संजू जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा के पास रिंग रोड सर्विस इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 233/2 मालवीय नगर दैनिक भास्कर के पीछे इंदौर निवासी शौकत पिता वाहिद हुसैन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1890 रुपयें 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 22.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी कांकड के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 113 कंडिलपुरा गोकुलगंज थाना मल्हारगंज इंदौर निवासी दीपक देसाई  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों 19.0 बजे ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के पास अहीरखेडी कांकड गड्डे मे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 401 बी ऋषि पैलेस कालोनी निवासी प्रकाश चैाहान को पकडा गया 24000 रुपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पुवाडला जुनार्दा कांकड आरोपी की दुकान की आड में इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कांकडरिया बोड़िया निवासी भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरसोला फाटा सिमरोल रोड से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, मध्यभारत अस्पताल के पीछे महू निवासी गोवर्धन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रुपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खडैल द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की किराना दुकान फली फाटा काकड़ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पाली फाटा काकड निवासी किशोर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया रोड तालाब के पास रिगं रोड सर्विस इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिल, 143 गांधी ग्राम खजराना निवासी मजहर उर्फ पप्पू मेजर पिता रशीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 5बी कारसदेव नगर इंदौर निवासी शुभम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रुपयें व अवैध छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना नाका हनुमान मंदिर के पास बाणगंगा और दीपमाला चैराहा सुलभ काम्प्लेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, फिरदौस नगर गली नं. 04 आजाद नगर इंदौर निवासी साजिद उर्फ साहिद उर्फ नाईट्रा पिता अब्दुल सत्तार मंसूरी और नई बस्ती आजाद नगर निवासी समीर उर्फ सेंडी पिता रफीक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रुपयें व अवैध पिस्टले जप्त कि गई।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदुवाला रोड नाले के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 255 ए सेक्टर मिश्रावाला रोड चंदननगर निवासी अब्दुल मुजाहिद मंसूरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रुपयें व अवैध चाकू जप्त किया गया।
              
     
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।


 अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

               पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 55 हरिजन काॅलोनी पलासिया इंदौर निवासी पीयूष और 51 न्यू पलासिया हरिजन काॅलोनी निवासी प्रिंस उर्फ छोटू तथा 989 तीन कुआं के पास पंचम की फेल मालवा मिल निवासी सनी उर्फ सुधांशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी
               पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मील नये गेट के पास और सुगनीदेंवी कालेज ग्राउण्ड परदेशीपुरा सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 732 -ए अशोक नगर एरोड्रम इंदौर निवासी मनीष बोराडे और 114 शिवाजी नगर इंदौर निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों, 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास चंदननगर चैराहा सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 10 वी गली आम वाला रोड किराना दुकान के पास चंदननगर निवासी वसीम पिता अकरम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास बस स्टेण्ड इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 3240 सार्वन मोहल्ला महू निवासी मों. हुसैन उफ्र सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2020 कों,0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रेम कुमारी देवी हास्पिटल के पास बियाबानी इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 308 रामबली नगर इंदौर निवासी आंनद पिता चंद्रभान कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

                                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्द कर कार्यवाही की गयी है।






No comments:

Post a Comment