Monday, March 16, 2020


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में,
84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 16 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

82 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 82 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

21 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 21 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणपत का खेत ग्राम मालीबडोदिया इंदौर सें ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय, पप्पू , शंकर, महेश, सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबा ढाबे के पास देवास नाका इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 09 संजीवनी नगर इंदौर निवासी करण चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 कीमत की 5 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर गड्ढा इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 535 विनाबा नगर इंदौर निवासी अरविन्द को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम झलारिया चैराहा इंदौर और पंकज संघवी कालेज के पास रोड बिचैली मर्दाना इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम गुराडिया दास इंदौर हाल मुकाम ग्राम झलारिया इंदौर निवासी अखिलेश कुमार और 56 आशा नगर एम. आर. रोड खजराना इंदौर निवासी ललित वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2625 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदर्श विजाशन नगर चैकसें धर्मशाला के पास और कल्याण मील का खाली ग्राउण्ड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 171 आदर्श विजाशन नगर निवासी जयवंत और 209 आदर्श बिजाशन नगर इंदौर निवासी चंचल उर्फ दीपक को पकडा गया।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कों 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी सांई मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 84 भील कालोनी इंदौर निवासी बासु गुरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर साइंस कालेज के पुल के नीचे और तीन इमली चैराहा बस स्टेण्ड के पास पालदा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम साजार शिवपुरी हाल मुकाम शिवधाम लिम्बोदी इंदौर निवासी रामगोपाल करर्ण पिता मातादीन करर्ण और ग्राम टीला थाना करेरा शिवपुरी हाल मुकाम शिवधाम मल्टी गंगा विहार कालोनी के पास इंदौर निवासी माया शिवराम पिता द्वारिकाप्रसाद राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3850 रुपयें कीमत की  28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 90 कमाठीपुरा इंदौर निवासी भूरा पिता इकबाल उर्फ रमेश गौड पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग के पास केशर बाग रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 230 लाल बहादूर शास्त्री नगर इंदौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कों 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर पाल वन नाके के पास मेन रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, रविदास पुरा थाना छत्रीपुरा इंदौर हाल मुकाम मु. सहयोग नगर आबिद सायकल वाले के पास बेगम बी का मकान किराये पर इंदौर निवासी शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपयें कीमत की 05 लीटर जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कों 15.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रध्दापुरी एनएक्स रोड के किनारे खाली स्थान इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 388 श्रध्दापुरी कालोनी इंदौर निवासी सुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 21000 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आकासौदा चैराहा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कनाड़िया निवासी संजय उर्फ लाला पिता बनेसिंह सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय सेतु पुलिस चैकी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिल, 12 बी गली लोहे वाला गेट चंदन नगर इंदौर निवासी मो. इरफान मन्सुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रा प्रतिमा चैराहा इंदौर के पास सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, श्यामाचरण शुक्ला नगर नवलखा इंदौर निवासी रणजीत उर्फ मामा पिता मुन्नालाल पलाया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपयें व अवैध छुरा जप्त कियें गयें।
                                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा चैराहा के पास और भूसामण्डी चैराहा सर्विस रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 117 पटेल बाग भूषा मण्डी मालवीय नगर इंदौर निवासी असलन उर्फ गुड्डू पिता गफूर खान और 773/3 मालवीय नगर इंदौर निवासी राजंेश पिता श्रीचंद चैकसे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रुपयें व पृथक-पृथक  अवैध छुरे जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 1.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सम्राट नगर खजराना सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, मोहम्द गफ्फार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 82/4 फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा निवासी राजेंश यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर चैराहा और सांवरिया धाम मंदिर के पास मुसाखेडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, शांति नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी कमल और शिवनगर पानी की टंकी के पास निवासी सागर उर्फ शैरु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाइन साहब के पास लालबाग रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, बारा भाई इंदौर निवासी चेतन पिता सोहन राजौरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।

                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू सियागंज पत्थर गोदाम रोड पांिर्कंग और राजकुमार ब्रिज के नीचें इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 11 लाल गली बाबा रामदेव जी मंदिर के पास परदेशीपुरा निवासी राकेश गोगड़ और पर्सी वाली गली भागीरथपुरा इंदौर निवासी मंगल मेवाडा़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 कांे 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कार बाजार नवलखा इंदौर पर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम बलखड़ थाना पंधाना जिला खण्डवा हाल मुकाम 201/2 मयूर नगर इंदौर निवासी सरवर पिता आशाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, दीपक कुशवाह, आदर्श उर्फ सोनू राठौर, पंकज चैहान पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2020 काे 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर पुलिया के पास सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नेहरु नगर निवासी तरुण और मनोज पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

               

                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।





No comments:

Post a Comment