Sunday, March 15, 2020

· अवैध शराब की तस्करी करनें वाले दो आरोपी पुलिस थाना बडगौंदा की गिरफ्त में।



·         आरोपियों से 05 पेटी अंग्रेजी शराब व 7 पेटी वियर कुल कीमती 37600 रुपये व एक इन्डिका कार जप्त।

इन्दौर दिनांक 15 मार्च 2020 - इन्दौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब आदि की तस्करी रोकने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक मंहु श्री अमित कुमार तोलानी एवं एस.ड़ी.ओ.पी महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा अवैध रूप से कार से शराब की तस्करी करतें हुए दो आरोपियों का गिरफ्तार कर 37600 कीमत की शराब जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।                पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम ये सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छापरिया थाना मानपुर  तरफ से एक सफेद कलर की इन्डिका कार क्रं एमपी 09/ सीसी 0671 मे अवैध शराब भरकर आ रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम आडा पहाड फारेस्ट नाके के पास चैंकिग लगाई गई कुछ देर बाद एक सफेद रंग की इन्डिका कार क्र एमपी 09/ सीसी 0671 आती दिखी। जिसे रोककर चेक करने पर उसमे दो व्यक्ति मिले दोनो का नाम पता पुछने पर अपना नाम सुरेश पिता राधेश्याम भील उम्र 19 साल निवासी रामपुरिया व कास्डे पिता मोतिसह भील उम्र 26 साल निवासी इमलीपुरा थाना नालछा जिला धार का रहना बताया। कार की तलाशी लेने पर  पैरदान के पास पर व सीट पर 05 पेटी अग्रेजी शराब व 07 पेटी वियर रखी हुई मिली।
                उक्त शराब के बारे मे दोनो व्यक्तियों से लाने व ले जाने का लायसेन्स परमिट पुछने पर नही होना बताया बाद आरोपीगणो से सफेद रंग की इन्डिका कार क्र एमपी 09/ सीसी 0671 कीमती 1 लाख रुपये व 05 पेटी अग्रेजी शराब व 07 पेटी बियर कुल 100 लीटर कीमती 37600 रुपये की जप्त की गई। उक्त आरोपिगणों के विरूद्ध थाना बङगोदा पर अपराध क्रं 139/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कायम किया गया।
                उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बङगौदा प्रशिक्षु श्री ललितसिह सिकरवार, स.उ.नि अजबसिंह यादव, प्र.आर 899 सुरेश परमार , आर.1240 राकेश गोडाले ,आर. 3853 गोपालसिंह राजावत आर.3914 रवि राजावत  आर.3869 सोनू माथुर. आर .638 प्रकाश मिश्रा, आर 1470 चालक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही । 




No comments:

Post a Comment