इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2012- उपपुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर के सभी प्रमुख द्गिाक्षण संस्थानो में साहित्य वितरण तथा अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी । यातायात विभाग व्दारा आर.टी.ओ.विभाग,नापतौल विभाग एवं खाद्य विभाग एवं प्रदूषण विभाग के सहयोग से आज गीताभवन चौराहा एवं बडा गणपति चौराहे पर वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया। यातायात विभाग व्दारा लोक परिवहन चालकों का प्रद्गिाक्षण द्गिाविर प्रजापति बृम्हाकुमारी वि.वि. न्यू पलासिया में यातायात संबंधी प्रद्गिाक्षण दियागया। आर.आई ग्रुप के बच्चों व्दारा नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया जिसमें आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने क संबंध में जानकरी दी। यातायात विभाग व्दारा लोक परिवहन चालकों का प्रद्गिाक्षण द्गिाविर आयद्गार कम्पनी के सहयोग से आरटीआई नंदानगर में संयुक्त रूप संचालित किया गया। यातायात विभाग की एज्युकेद्गान विंग व्दारा आज मालवीय पेट्रोल पम्प चौराहा,एम.आर 9,खजराना चौराहा,एवं बंगाली चौराहा पर यातायात फिल्म का प्रदर्द्गान किया गया। यातायात विभाग व्दारा पलासिया चौराहा पर सेम्युलेटर प्रद्गिाक्षण एवं सेफ्टी रायडिंग ब्रोसर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात विभाग व्दारा यातायात पार्क में श्याम होण्डा के सौजन्य से वाद-विवाद प्रतियोगिता हेलमेट अनिवार्यता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चो व्दारा भाग लिया गया ग्रुप ए पक्ष में न्यू गोल्डन हायर सेकेन्डरी स्कूल की कुमारी रविना खंडेलवाल कक्षा 10वीं प्रथम, स्थान पर द्वितीय, स्थान पर गौरव दूबे कक्षा 11वीं शासकीय एस.जी. बायस् हायर सेकेन्डरी स्कूल एवं तृतीय स्थान पर सुरभि जैन कक्षा 9वीं वैष्णव बाल मंदिर उर्तीण हुये। रोहन सोनी कक्षा 10वीं विद्यासागर विद्यालय, एवं याद्गिाका तिवारीकक्षा 9वीं श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज गर्ल्स विद्यालय को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है, तथा ग्रुप ए विपक्ष में श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज विद्यालय की पल्लवी जोक कक्षा 9वीं प्रथम राद्गिा तिवारी कक्षा 10वीं विद्यासगर विद्यालय एवं तृतीय स्थान पर अनाम परवेज कक्षा 10वीं एसटी रफेल हायर सेकेण्डरी स्कूल रहे। कुमारी सुरभी हेतावल कक्षा 12वीं न्यू गोल्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं इद्गिाता पाण्डेय कक्षा 10 वीं को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया।
इसी प्रकार ग्रुप बी पक्ष में कुमारी दीक्षा साहू कक्षा 8वीं नीला आकाद्गा हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रथम, कुमारी करिद्गमा खान कक्षा 8वीं क्रिद्गचन एमीनेन्ट स्कूल से व्दितीय तथा कुमारी कृति कानूनगो कक्षा 8वीं श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज गर्ल्स विद्यालय से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । हार्दिक एरन कक्षा 8वीं विद्यासागर स्कूल एवं, सताक्षी पचौरी एसटी रफेल हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा 8वीं क्रिसचन एनीमेंट को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है। ग्रुप बी विपक्ष में उदिता जाटव कक्षा 8वीं क्रिद्गचन एमिनेन्ट स्कूल प्रथम, रिद्वि जेन कक्षा 8वीं श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज गर्ल्स विद्यालय से द्वितीय तथा श्रुति जाधव कक्षा 7वीं विद्यासागर स्कूल ने तृतीय स्थन प्राप्तकिया। कुमार वंद्गिाका हेतावल कक्षा 8वीं न्यू गोल्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं साक्षी अजमेरा कक्षा 8वीं एसटी रफेल हायर सेकेण्डरी स्कूल को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया।
इसी प्रकार ग्रुप बी पक्ष में कुमारी दीक्षा साहू कक्षा 8वीं नीला आकाद्गा हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रथम, कुमारी करिद्गमा खान कक्षा 8वीं क्रिद्गचन एमीनेन्ट स्कूल से व्दितीय तथा कुमारी कृति कानूनगो कक्षा 8वीं श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज गर्ल्स विद्यालय से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । हार्दिक एरन कक्षा 8वीं विद्यासागर स्कूल एवं, सताक्षी पचौरी एसटी रफेल हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा 8वीं क्रिसचन एनीमेंट को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है। ग्रुप बी विपक्ष में उदिता जाटव कक्षा 8वीं क्रिद्गचन एमिनेन्ट स्कूल प्रथम, रिद्वि जेन कक्षा 8वीं श्री के.बी. पटेल गुजराती समाज गर्ल्स विद्यालय से द्वितीय तथा श्रुति जाधव कक्षा 7वीं विद्यासागर स्कूल ने तृतीय स्थन प्राप्तकिया। कुमार वंद्गिाका हेतावल कक्षा 8वीं न्यू गोल्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं साक्षी अजमेरा कक्षा 8वीं एसटी रफेल हायर सेकेण्डरी स्कूल को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया।
No comments:
Post a Comment