Monday, March 14, 2011

१२ टाटा मैजिक तथा २ सिटीवेन पर कार्यवाही कुल ५२४ वाहनों पर ४७,३०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक १४ मार्च २०११ -यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूद्व चलाये गये अभियान में १२ टाटा मैजिक पकड़ी गयी जिन पर रूट नहीं लिखा था,एैसे वाहनों को पकड़कर यातायात में उन वाहनों पर के रूट लिखवाये गये तथा अर्थदण्ड किया गया , इसी प्रकार २ सिटी वेन, तथा एक आटोरिक्षा वाहन के विरूद्व रॉग पार्क उल्लंघन पर कार्यवाही की गयी ।
               आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ५२४  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४७,३०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें २१० रॉग पार्क होने पर, २०३  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ४६ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ५० वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंधन करने पर, तथा १४ टाटा मैजिक/सिटीवेन पर  मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही ।

No comments:

Post a Comment