Friday, April 29, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ व क्राईम ब्रांच द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लिम्बोदी श्रीकृष्ण एवेन्यु साईविला अपार्टमेंट ३०२/३० इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पप्पू पिता षिवनारायण अग्रवाल, रतन पिता षिवनारायण, कैलाष पिता घीसाजी, रितेष पिता ओमप्रकाष, उमेष पिता केषव कुषवाह तथा अजय पिता कैलाषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ टीवी, ०१ लैपटॉप, चार्जर, प्रिंटर, कम्प्युटर, ५१ प्रिंट पर्ची, २३ मोबाईल फोन, २३०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           इसी प्रकार पुलिस भवरकुऑ द्वारा प्रभापुरी कॉलोनी इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गोलू उर्फ राकेष पिता बाबूलाल वर्मा, सचिन पिता बाबूलाल तथा रजत पिता बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०१ टेलिफोन, ०१ केल्क्युलेटर, वाईस रिकार्डर, सेक्षन बॉक्स, १८ मोबाईल फोन, ०५ नोट बुक, ५५६० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे आजाद नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०४.३० बजे छोटी ग्वालटोली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, धर्मेन्द्र, गणेष तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment