Monday, February 26, 2018

होली व रंगपंचमी त्यौहारों के मद्‌देनजर, नगर सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, आगामी होली, रंगपंचमी आदि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, शहर में सौहादपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने व आमजनता से बेहतर सामन्जस्य के साथ, बेहत पुलिस व्यवस्था मुुहैया कराने के उद्‌देद्गय से, इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन आज दिनांक 26.02.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष यादव, श्री बी.डी.कुशगोतिया एवं नगर सुरक्षा समिति के एसपी संयोजक, सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक व बीट संयोजक सहित करीब 100-150 सदस्यगण, जिनमें बढ़ी संखया में महिला सदस्य भी थी, उपस्थित रहे। 
   इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए आगामीत्यौहारो होली व रंगपंचमी आदि में पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने के लिये सदस्यों को प्रेरित करते हुए बताया कि, इस दौरान सभी सदस्यगणों को एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाना है। होली व रंगपंचमी के अवसर पर जबरदस्ती लोगों व महिलाओं आदि पर रंग डालने वालों व उनके साथ छेड़खानी करने वालों की जानकारी, नशाखोरी व नशे की सामग्री बेचने वालों के बारें में तथा अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी की सूचनाएं, अपने नगर सुरक्षा समिति के केन्द्रीय कार्यालय के पदाधिकारी श्री रमेश शर्मा एवं अमरजीत सिंह सूदन जी को पहुंचाएं, जों गोपनीय रूप से उक्त सूचनाएं वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएंगें व सूचना देने वालें सदस्यों का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। साथ ही सभी सदस्यगणों को यह भी बताया गया कि, हमें आमजनता को जागरूक करते हुए, बीच सड़क पर होली जलाने वालों को साइड में होली जलाने व पर्यावरण को ध्यान में रखकर कंडे की होली जलाने की समझाइश देवें तथा आमजनता को आपसी प्रेम व भाईचारें के साथ त्यौहार मनानें के लिये उन्हे संदेश देने व उन्हे आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये हरसंभव प्रयास करनेके लिये प्रेरित किया गया।




No comments:

Post a Comment