इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों, बदमाशों, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही सतत कार्यवाही के अन्तर्गत आगामी त्याहौरों को मद्देनजर रखते हुए विद्गोष गुंडा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में शहर के पश्चिम क्षेत्र के थाना मल्हारगंज में आज दिनांक 25.02.18 को रात्रि से अलसुबह तक अपराधियों तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के गुण्डों, निगरानी बदमाश, संदिग्धों एवं स्थाई/गिरफतारी वारंटियों पर कार्यवाही हेतु सुबह-सुबह बदमाशो के घर-घर जाकर धरपकड की गई, जिसमें 20 गुंडे पुलिस की पकड़ में आयें- 1. जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता मन्नालाल चौहान, 2. कालू उर्फ सतीद्गा उर्फ नेपाली पिता कैलाशकौशल, 3. गब्बू उर्फ भारत पिता रामस्वरूप सैनी, 4. मोनू पिता सुधाकर राव मराठा, 5. बंटी पिता कालूराम राठौर, 6. पप्पू पिता कालूराम राठौर, 7. बबलू उर्फ गिरजाशंकर पिता नंदराम कोरी, 8. हरीश पिता रामप्रसाद कुमायुं, 9. राज पिता हरीश कुमायुं, 10. सोनिया उर्फ सुनिल पिता रामलाल मालवीय, 11. गोपाल पिता दिलीप राठौर, 12. चेतन उर्फ टिप्पा पिता त्रिलोकचंद भैरवे, 13. प्रशांत पिता पुखराज पथरोड़, 14. चेतन पिता सुरेश, 15. मंदक पिता इंदूलाल डागर, 16. शानू पिता महेश सागर, 17. राजेश उर्फ गब्बर पिता कैलाश लोधी, 18. गोलू उर्फ अजय पिता जयराम कौशल, 19. सर्वेश पिता हरिनारायण शर्मा तथा 20. पारस पिता मोहनलाल चौहान। उक्त बदमाशो को थाने लाकर पूछताछ कर डोजियर आदि भरवाये गये व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान कोई बदमाश रजाई में दुबक गया तो कोई बाथरूम मे छुपा, लेकिन पुलिस की नजरों से बच न सका। पुलिस की इस कार्यवाही से कई बदमाशों ने अपराध नहीं करने की तौबा कर उठक बैठक भी लगाई।
इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment