इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2018-पुलिस थाना भंवरकुंआ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.02.18 को रात्रि 09.45 बजे फरियादी अवधेश पिता खेमचंद पटेल निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर इन्दौर, अपने घर की छत पर टहल रहा था उसी समय सचिन गोस्वामी अपने साथी वीरु उर्फ प्रकाश के साथ मोटर सायकल से आया तथा गाली गुफ्ता कर 50,000/- रुपये की मांग की तथा गेट पर लात मारकर रिवाल्वर से फायर किया तो एक गोली मारुति वेन के दरवाजे पर लगी तथा दूसरा फायर किया तो, फरियादी चिल्लाया तो दोनो बदमाश मोटर सायकल लेकर रिवाल्वर लहराते हुये भाग गये। जिस पर पुलिस थाना भंवरकुंआ पर अपराध क्रमांक 83/18 धारा 384,294,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना मे लिया गया।
मामला काफी गंभीर एवं संगीन होने से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह को एक टीम गठित कर तत्काल आरोपियो को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय शाह एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्रीबसंत कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुंआ शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, आरोपियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा आरोपियो के संबंध में जानकारी प्राप्त करते यह पता चला कि उक्त दोनो आरोपियो शातिर बदमाश होकर इनके विरूद्ध थाना लसूडिया में लूट, थाना खजराना में 50,000/-रु. की अवैध वसूली को लेकर गोली चलाने तथा थाना द्वारिकापुरी में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपियों की तलाश हेतु शहर में इनके मिलने वाले सभी संभावित स्थानों के साथ उज्जैन में दबिश दी गई किन्तु कोई पता नही चला। स्वयं पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा प्रकरण में मानीटरिंग करते हुए, लगातार टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाते रहे। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, हर गतिविधि पर नजर रखी गयी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात बदमाश वीरु उर्फ प्रकाश पिता सेवाराम डोबरे उम्र 32 साल निवासी स्थायी पता मकान नंबर 216 नागदा जंक्शन किरण टाकीज के पीछे उज्जैन हालनिवासी-509 रुस्तम का बगीचा इन्दौर, अभी ग्राम जोगपुर आगर में छिपा है इस पर टीम द्वारा वहां भी दबिश दी गई लेकिन बदमाश वहाँ से भी फरार हो गया। पुनः मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वह बारदान मंडी उद्योग नगर इंदौर में छिपा है इस पर टीम द्वारा दबिश दी जाकर बदमाश को घेराबंदी कर पकडा गया, जिसके पास से एक देद्गाी पिस्टल व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गयी है।
आरोपी वीरू एक शातिर बदमाश है और वह मंडी थाना नागदा का कुखयात गुण्डा है जिसके विरुद्ध विभिन्न धाराओ में 25 अपराध दर्ज है तथा थाना एमआईजी इन्दौर का निगरानी बदमाश है। इसके विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों कई प्रकरण दर्ज है। थाना लसूडिया एवं थाना खजराना के अपराधों में फरार, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उदघोषणा भी की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसके साथी सचिन गोस्वामी के बारें में पूछताछ की जा रही है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुंआ शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम के उनि. नरसिंह यादव, उनि. चैन सिंह चौहान, सउनि रविराज सिंह,प्र.आर. 165 सुमेर, आर. जितेन्द्र सिंह परमार, आर. सुधीर राय तथा आर. प्रदीप सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment