इन्दौर-दिनांक
03 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 03 दिसंबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 138
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
16
आदतन व 58 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 58
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 144
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को 05 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 144
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 0.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आयशा मस्जीद के पीछे वाली गली मे
बिजली खंबे के नीचें गीतानगर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, एहमद हुसैन,
रईस
हुसैन, रसीद, अकबर, मजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 16.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध रूप
से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 311 चमार मोहल्ला खजरानाइंदौर निवासी
पप्पु परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास भुरी टेकरी से अवैध रूप से शराब ले
जातें/बेचतें हुए मिलें, सरकारी स्कुल के पास भूरी टेकरी इंदौर
निवासी अजय बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440
रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहा कलाली के सामनें से अवैध रूप से शराब
ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 511/6 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी विशाल
वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की
5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें,
देवश्री
कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी रामकन्या पति गोविंद चौहान और बाणगंगा निवासी सकुनबाई
पतिरामचंद्र चौहान और 1272 भागीरथपुरा निवासी कालू उर्फ लोकेश
पिता माखनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की
9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को 23.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी सांई मंदिर के पीछे धार रोड से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, शांति नगर चदंन नगर इंदौर निवासी वसंती
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को 15.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश नगर झोपड पट्टी फुल मंडी के पास से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, प्रकाश नगर झोपड पट्टी फुल मंडी के
पास इंदौर निवासी प्रकाश अखाडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500
रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी
मंदिर के पास ग्राम जामोदी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें,
ग्राम
जामोदीइंदौर निवासी भगवंतीबाई पति पन्नालाल और ग्राम कजलाना निवासी रामचदंर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2280 रूपयें कीमत की 38
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को 17.45 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आंगनवाडी के पीछे ग्राम घोडाबड से अवैध रूप से शराब ले
जातें/बेचतें हुए मिलें, घोडाबड इंदौर निवासी चेनसिंह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 दिसंबर 2019 को 12.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई जीवन की फेल आम रोड से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 110 नई जीवन की फेल इंदौर निवासी पकंज
उर्फ टिल्लु को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्नस्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
942
भागीरपुरा इंदौर निवासी सन्नी उर्फ पप्पी पिता शांतिलाल जायसवाल और भागीरथपुरा
निवासी बाबू पिता छोटेलाल और न्यु बारोली सांवेर रोड निवासी विनोद पिता बाबू बैरवा
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 02
दिसंबर 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर वरूण विक्टोरी कालोनी गेट के पास वाले गार्डन के पास
पालदा न्यु आरटीओ रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शुभसिटी
के पास पालदा न्यु आर टी ओ रोड निवासी रवि पिता किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment