Thursday, March 21, 2013

कुखयात सजायाफ्‌ता फरार बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


 इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- इंदौर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं फरारी, ईनामी बदमाशो को पकडने के संबध मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, ने अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय, जितेन्द्र सिंह को निर्देशीत किया था। इस संबध मे क्राईम ब्रांच उप पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. यादव की एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की थाना बाणगंगा का निगरानी शुदा बदमाद्गा भारत पिता मनोहर तारे (25) नि 243/3 महेद्गा यादव नगर इंदौर जो थाना राजेन्द्र नगर के लूट एवं प्राण घातक हमले के अशो 530/10 धारा 354, 397, 307, 120 बी भादवि में 7 वर्ष सजा में फरार होकर फरारी काट रहा है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा। आरोपी के कब्जे से एक खटकेदार चाकू मिला। 
आरोपी थाना बाणगंगा क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाद्गा है। इसके विरूद्ध 12 से अधीक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध उपरोक्त अपराध में थाना राजेन्द्र नगर से स्थाई वारंट जारी है। आरोपी के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही थाना बाणगंगा से हो चुकीहै। आरोपी को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना राजेन्द्र नगर दिया गया।
आरोपी को पकडने में टीम के सदस्यो मे सउनि उमाद्गांकर यादव, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, राजभान, ओमप्रकाश सोलंकी, देवेन्द्र यादव, आर योगेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।  

No comments:

Post a Comment