इन्दौर -दिनांक 21 मार्च 2013- इंदौर शहर में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के संबध मे उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, अति पुलिस अधीक्षकद्वय क्राईम ब्रांच श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को सुनियोजित तरीके से मादक पदार्थ के तस्करों को पकडने हेतु निर्देशित किया था। इस संबध मे क्राईम ब्रांच उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. यादव की एक टीम गठित की गई। तस्करों के संबध में मुखबिर की सूचना प्राप्त हुयी कि व्हाईट चर्च चौराहे पर मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की डिलेवरी होने वाली है। इस संबध में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री दिलीप गंगराडे की एक टीम को लेकर तस्करों को पकडने के लिये व्यवस्थित योजना बनाई गई। योजना अनुसार क्राईम ब्रांचएवं सयोगितागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मोटर सायकल डिस्कवर आसमानी रंग की बिना नंबर की जिस पर एक नागदा जंक्द्गान का व्यक्ति तथा दो आजाद नगर इंदौर के लडके बैठे थे को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम सलमान पिता मेहमूद खान नि 105/1 नार्थ मूसाखेडी एवं पीछे बैठे 02. अमजद पिता इंतजाम खान (35) नि 431 चंबल सागर कालोनी नागदा एवं 03 मो इमरान पिता मो. इस्माईल नि 66 आजाद नगर बताया। अमजद से 250 ग्राम एवं मो इमरान के पास से 250 ग्राम एवं सलमान से मोटर सायकल जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की।
इस प्रकार उपरोक्त आरोपीयों से 500 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं तस्करी में उपयोग की जाने वाली मोटर सायकल बरामद की है। जप्तद्गाुदा मादक पदार्थ की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.50 से 3 करोड रूप्ये की आंकी जा रही है। आरोपी अमजद जो कि नागदा मे चंबल सागर कालोनी जिला उज्जैन का रहने वाला है। नागदा से मादक पदार्थ लाकर इंदौर में सप्लाई करता है। अमजद स्वंय भी इंदौर में क्रिद्गिचयन एमीनेंट स्कूल में लेब टेक्निद्गिायन के रूप में कार्य करना बताता है। सलमान जोकि बीकाम प्रथम वर्ष का आर्टस् एंडकामर्स कालेज का छात्र है, इमरान लोकल सीटी बस मे सर्विस करता है। अग्रिम विवेचना थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस मादक पदार्थ को पकडने में टीम के सदस्यो मे उप निरी आमोद सिंह राठौर, उप निरी श्याम बाबू शर्मा, सउनि बिजेन्द्र जाट, गणेद्गा सोलंकी, आनंद बसूनिया, प्रआर रजाक खान, रामअवतार दीक्षित, देवी सिंह, आर इफि्त्खार, श्याम पटेल, विजय मिश्रा, भीम ंिसंह, प्रवेद्गा एवं विद्गवास का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment