इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2013- पुलिस एवं आदिम जाति व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर अपने कर्तव्यों का पालन करें तो निश्चित ही समाज के कमजोर वर्ग महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी एवं उन्हें न सिर्फ न्याया दिलाया जा सकेगा बल्कि समाज की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सकेगा।
उपरोक्त सभी अधिकारीगण यदि समन्वित प्रयास कर आगे बढेंगें तो कानूून व्यवस्था की स्थिति में तो सुधार होगा ही समाज को एक नई दिशा भी दी जा सकती है एवं एक आदर्श अपराध रहित समाज का निर्माण किया जा सकता है। उक्त उद्गार पुलिस कन्ट्रोल रूम पर आयोजित एक दिवसीय सेमीनार मे पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध डॉ आशा माथुर ने व्यक्त किये।
सेमीनार मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन महेश्वरी ने उपस्थित अधिकारियों को धैर्यपूर्वक सुनवाई एवं गंभीरतापूर्वक कार्य करने का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण श्री प्रवीण माथुर, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध श्री मनोज कुमार राय, रेंज पुलिस अधीक्षक अजाक श्री राजेश रघुवंशी भी उपस्थित थे।
कार्यशाला में इंदौर जोन पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक स्तर से प्रधान आरक्षक स्तर के अधिकारी एवं आदिम जाति व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों सहित कुल 135 अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस एक दिवसीय सेमीनार में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जेपी यादव ने समाज के कमजोर वर्ग हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी दी। डॉ मंजुला तिवारी, उपसंचालक महिला सशक्तिकरण इंदौर संभाग द्वारा उषा किरण योजना एवं पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सविता दुबे ने आपराधिक प्रकरणों में अनुसंधान कौशल बढ़ाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया। महिला अपराध इंदौर के उप संचालक श्री रूप कुमार सक्सेना ने हाल ही में संशोधित विधियों एवं लैगिंगअपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनिमय 2012 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखन एवं अनुसंधान की प्रक्रिया के संबंध में पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध श्री मनोज कुमार राय ने किया।
No comments:
Post a Comment