Thursday, March 22, 2012

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 18 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मार्च 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को 12 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार दादावाड़ी कार पार्किंग रामबाग से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मुकेद्गा, मोहन, राजेद्गा महाजन, सूरज सिंह, राकेद्गा, लोकेद्गा, बंटी, युवराज तथा बाबू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 60 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को 16.45 बजे ढक्कन वाला कुंआ के पीछे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मुकेद्गा, अनिल, लक्ष्मीनारायण, मनोज तथा लक्ष्मी नारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 10 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविघि में लिप्त मिले 232 बी राजनगर निवासी दिलीप पिता जगन्नाथ तथा 221 बी राजनगर निवासी कपिल पिता सुभाष परमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 370 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2012 को हीरानगरथाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविघि में लिप्त मिले 142 गुरूगोविन्द नगर निवासी पवन पिता शंकरलाल तथा 759 गोरी नगर निवासी नीलेद्गा पिता संतोष यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment