Monday, February 24, 2020

· पुलिस थाना किशनगंज व्दारा विगत दिनों कई कारों में लगातार तोड़फोड़ करने वाले गिरोह को पकड़ने में पाई सफलता ।



·        कुल 07 आरोपियों में दो बालिग आरोपियों के अतिरिक्त पांच नावालिग अपचारियों व्दारा शिवरात्रि की शाम को भांग घोटा पीने के बाद नशे में उत्पात किया गया
·         आरोपी रितिक पिता विक्रम , सागर पिता राजू नि . गायकवाड़ के अतिरिक्त 05 नाबालिग अपचारी व्दारा नशे में वारदात करना किया स्वीकार ,
इंदोर दिनांक 24 फरवरी 2020- थाना किशनगंज अंतर्गत गायकवाड़ क्षेत्र में विगत दिनों कई चार पहिया वाहनों में । तोड़फोड़ की वारदात घटित होने पर रहवासियों व्दारा इसकी रिपोर्ट थाना किशनगंज इंदौर पर की जाने पर अपराध क्र . 120 / 2020 धारा 427 , 440 , 34 भादवि का पंजीबध्द किया । जाकर अनुसंधान में लिया गया । वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा उक्त वारदात के आरोपियों की धरपकड़ हेतु , पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय , श्रीमती रुचिवर्धन मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश चंद्र जैन व्दारा संलिप्त अपराधियों के विरुध्द त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस थाना किशनगंज व्दारा आसूचना संकलित किये जाने के क्रम में श्री विनोद शर्मा , एसडीओपी महोदय महू के मार्गदर्शन में गठित टीम व्दारा घटना स्थल के । आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाकर आज दिनांक 24 / 2 / 2020 को रितिक पिता विक्रम 18 साल नि . गायकवाड़ व सागर पिता राजू वर्मा उम्र 19 साल नि . गायकवाड़ की पहचान की जाकर इनकी धरपकड़ की गई इन्होने अपने 05 अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवरात्रि की शाम को भांग घोटा पीने के बाद नशे में आरोपियों व्दारा उत्पात् किया गया । उक्त वारदात करना स्वीकार किया गया है । दो बालिग आरोपियों को इनके 05 अन्य नाबालिग अपचारी सहित पकड़ा गया है . इनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही सनिश्चित की गई है । पुलिस थाना किशनगंज व्दारा घटना घटित करने वाले आरोपियों की पहचान कर इनके विरुध्द त्वरित कार्यवाही करने पर , स्थानीय नागरिकों व्दारा भी पलिस । की प्रशंसा की गई है ।

No comments:

Post a Comment