इन्दौर -दिनांक 14 दिसम्बर 2012- इंदौर शहर में बढ़ती हुई नकबजनी की वारदातों के संबध में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुखयात नकबजन सन्नी उर्फ बारीक पिता नाथूलाल बलाई नि0 झुग्गी झोपड़ी सुदामा नगर इन्दौर चोरी की वारदात कर रहा हैं। सूचना पर टीम द्वारा उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी ने थाना अन्नपूर्णा के अप0क्र0 602/12 धारा 379 भादवि में मो0सा0 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स एमपी-09/एमटी/7952 चोरी करना स्वीकार किया एवं थाना अन्नपूर्णा के अप0क्र0 476/11 में सूने घर में नकबजनी करना कबूल की, आरोपी के कब्जे से एक लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात व उक्त मो0सा0 जप्तकी गई। आरोपी के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 10 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के सुपूर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के उनि राजेन्द्रसिंह, प्रआर. ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सौलंकी, विजयसिंह चौहान, आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment