इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि इन्दौर सोमवार रात नशे मे धुत बाईक सवार गुण्डो ने रेसकोर्स रोड क्षेत्र मे सरे आम उत्पात मचाया राहगीरो पर चाकू से हमला कर लूटपाट की । बदमाशो के हमले मे घायल तीन लोगों को एमव्हायएच अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे शहर मे नाकेबंदी कर दोपहिया वाहनो की चैकिंग शुरू कर दी थी लेकिन आरोपियो का पता नही चल सका था ।
हमले मे घायल तीनो व्यक्तियों के नाम शम्भूसिंह, मनोज पिता पूनमचंद निवासी पंचम की फैल तथा कमल पिता श्रीराम निवासी नेहरू नगर है, इन्हे एम्बुलेंस 108 से एमव्हाय पहॅूचाया गया। एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने रात 11.00 बजे रानीसती गेट के समीप कमल को रोका और चाकू मार दिया वह आईसीआईसीआई बैक के राणी सती गेट के समीप स्थित एटीएम मे गार्ड है ।
प्रकरण मे अखबारो मे यह खबर प्रमुखता से सनसनी पूर्वक प्रकाशित की गई थी । राकेशसिंह अति0पुलिस अधीक्षक महोदय एवं शैलेन्द्रसिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों का मनोबल स्तर बनाये रखा गया जोअनुसंधान मे काफी सहयोगी साबित हुआ। सहयोगी स्टाफ द्वारा छोटे छोटे साक्ष्य ,शंकाओ एवं विरोधाभाषो का विश्लेषण बुद्धिमतापूर्ण तरीके से किया गया । लंबी पूछताछ एवं अनुसंधान टीम के आत्म विश्वास के आगे संदेहियो ने घुटने टेक दिये और सभी वारदातो को सिरे से उगल दिया इससे पूर्व के अपराध तो पकडे ही गये ,भविष्य मे इनके द्वारा किये जाने वाले अपराधों पर भी रोक लगी। जघन्य अपराध को पकडना पुलिस के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था इस अपराध को पकडने मे निम्न अधिकारी/कर्मचारियो की महत्वूपूर्ण सहयोग रहा है - राकेशसिंह अति0पुलिस अधीक्षक प.क्षेत्र झोन क्र02, शैलेन्द्रसिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज, कैलाश बारिया थाना प्रभारी सदरबाजार, प्रआर0 केलाश चंदेल, आरक्षक ओमवीर सेंगर, प्रआर0 हरिद्वार, आर0 ओमनारायण शुक्ला, रितुराज, कमल पटेल, सुधीर राय।
विवेचना मे मिली महत्वपूर्ण सफलताऍ :-
1-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 64/12 धारा 307/34 भादवि के सनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
2-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 65/12 धारा 394/397/भादवि केसनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
3-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 66/12 धारा 394 भादवि के सनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
4-लूट के 3 मोबाईल की बरामदगी जो थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 64/12 धारा 307/34 भादवि के थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 65/12 धारा 394/397/भादवि थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 66/12 धारा 394 भादवि है ।
5-थाना सदरबाजार के अ0क्र0 11/12 धारा 302 भादवि के अपराध का खुलासा जिसमे आरोपियो ने खूद अपने साथी की हत्या कर लाश छिपाने का प्रयास किया ।
6-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल हीरोहोण्डा स्टेनर नम्बर.एम0पी0-09/एमक्यू-3371 थाना..अन्नपूर्णा.अ0क्र0.764/11 धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी।
7-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल/हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर नम्बर.एम0पी0-09/एनडी/7700 थाना..एम0जी0रोड अ0क्र0388/11 धारा379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
8-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल हीरोहोण्डा करीश्मा नम्बर.एम0पी0-10/एफ-8999थाना.एम0जी0रोड इन्दौर .अ0क्र0472/11 धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
9-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस अपाचे नम्बर.एम पी-09/एमएल-4111 थाना.एम0जी0रोड के .अ0क्र0 515/11 धारा 379 की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
10-दो पहिया वाहन मोटर साईकिलन होण्डा स्टेनर नम्बर एम0पी0-09/एमएस-0376 थाना..एम0जी0रोड के अ0क्र0. 421/11 धारा 379 की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
11-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस एम0पी0 09 जेवाय 0159 थाना एम0जी0रोड अ0क्र0. 402-11 धारा धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
12-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस स्कूटीनम्बर एम0पी0-09/एसव्हाय-0173 की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
हमले मे घायल तीनो व्यक्तियों के नाम शम्भूसिंह, मनोज पिता पूनमचंद निवासी पंचम की फैल तथा कमल पिता श्रीराम निवासी नेहरू नगर है, इन्हे एम्बुलेंस 108 से एमव्हाय पहॅूचाया गया। एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने रात 11.00 बजे रानीसती गेट के समीप कमल को रोका और चाकू मार दिया वह आईसीआईसीआई बैक के राणी सती गेट के समीप स्थित एटीएम मे गार्ड है ।
प्रकरण मे अखबारो मे यह खबर प्रमुखता से सनसनी पूर्वक प्रकाशित की गई थी । राकेशसिंह अति0पुलिस अधीक्षक महोदय एवं शैलेन्द्रसिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों का मनोबल स्तर बनाये रखा गया जोअनुसंधान मे काफी सहयोगी साबित हुआ। सहयोगी स्टाफ द्वारा छोटे छोटे साक्ष्य ,शंकाओ एवं विरोधाभाषो का विश्लेषण बुद्धिमतापूर्ण तरीके से किया गया । लंबी पूछताछ एवं अनुसंधान टीम के आत्म विश्वास के आगे संदेहियो ने घुटने टेक दिये और सभी वारदातो को सिरे से उगल दिया इससे पूर्व के अपराध तो पकडे ही गये ,भविष्य मे इनके द्वारा किये जाने वाले अपराधों पर भी रोक लगी। जघन्य अपराध को पकडना पुलिस के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था इस अपराध को पकडने मे निम्न अधिकारी/कर्मचारियो की महत्वूपूर्ण सहयोग रहा है - राकेशसिंह अति0पुलिस अधीक्षक प.क्षेत्र झोन क्र02, शैलेन्द्रसिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज, कैलाश बारिया थाना प्रभारी सदरबाजार, प्रआर0 केलाश चंदेल, आरक्षक ओमवीर सेंगर, प्रआर0 हरिद्वार, आर0 ओमनारायण शुक्ला, रितुराज, कमल पटेल, सुधीर राय।
विवेचना मे मिली महत्वपूर्ण सफलताऍ :-
1-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 64/12 धारा 307/34 भादवि के सनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
2-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 65/12 धारा 394/397/भादवि केसनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
3-थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 66/12 धारा 394 भादवि के सनसनीखेज अपराध का खुलासा जिसमे इन बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से फरियादी को घायल किया गया ।
4-लूट के 3 मोबाईल की बरामदगी जो थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 64/12 धारा 307/34 भादवि के थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 65/12 धारा 394/397/भादवि थाना तुकोगंज के अपराध क्र - 66/12 धारा 394 भादवि है ।
5-थाना सदरबाजार के अ0क्र0 11/12 धारा 302 भादवि के अपराध का खुलासा जिसमे आरोपियो ने खूद अपने साथी की हत्या कर लाश छिपाने का प्रयास किया ।
6-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल हीरोहोण्डा स्टेनर नम्बर.एम0पी0-09/एमक्यू-3371 थाना..अन्नपूर्णा.अ0क्र0.764/11 धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी।
7-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल/हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर नम्बर.एम0पी0-09/एनडी/7700 थाना..एम0जी0रोड अ0क्र0388/11 धारा379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
8-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल हीरोहोण्डा करीश्मा नम्बर.एम0पी0-10/एफ-8999थाना.एम0जी0रोड इन्दौर .अ0क्र0472/11 धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
9-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस अपाचे नम्बर.एम पी-09/एमएल-4111 थाना.एम0जी0रोड के .अ0क्र0 515/11 धारा 379 की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
10-दो पहिया वाहन मोटर साईकिलन होण्डा स्टेनर नम्बर एम0पी0-09/एमएस-0376 थाना..एम0जी0रोड के अ0क्र0. 421/11 धारा 379 की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
11-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस एम0पी0 09 जेवाय 0159 थाना एम0जी0रोड अ0क्र0. 402-11 धारा धारा 379 भादवि की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
12-दो पहिया वाहन मोटर साईकिल टीवीएस स्कूटीनम्बर एम0पी0-09/एसव्हाय-0173 की अपराधियो से बरामदगी की गयी ।
No comments:
Post a Comment