Friday, January 20, 2012

कुखयात नकबजन गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद







इन्दौर -दिनांक 20 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में चोरी ,नकबजनी के बढ़ते अपराधों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने  क्राईम ब्रांच को अपराधों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को पतारसी हेतु लगाया गया था। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व नकबजन अमजद पिता सुजात अली नि0 बजरंग नगर कांकड़ इन्दौर का नकबजनी की वारदातों में लिप्त हैं। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना पलासिया, खजराना, विजयनगर, एमआयजी, लसूडिया, भंवरकुआ क्षेत्रों में बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में एक्टिवा गाड़ी से दिन के समय में घूमकर रेकी करना तथा सूने मकानों में आला नकब से ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, लाखों की विदेशी मुद्रा, कैमरा, मोबाईल फोन, डीवीडी आदि चुराना कबूल किया। आरोपी के द्वाराइन्दौर शहर में डेढ़ दर्जन बारदातें करना कबूल की हैं।
         पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी की निशादेही पर करीबन 8 लाख रू0 का माल बरामद हो चुका हैं। आरोपी पूर्व में थाना क्षिप्रा एवं जूनी इन्दौर में नकबजनी की बारदात में गिरफ्‌तार हो चुका हैं। आरोपी ने दमोह की शादीशुदा महिला को भगाकर उससे विवाह किया था। जिसके शौक पूरे करने के लिये आरोपी अनापशनाप पैसे खर्च करता था। आरोपी मुम्बई की मंहगी होटलों में ठहरता था एवं शराब पीने का शौकीन होकर होटलों में अय्‌याशी करता था। आरोपी ने नकबजनी की वारदातों में मिले माल को मुम्बई में बेचना बताया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र0आर0 नाथूराम दुबे, दीपक, रजाक, आरक्षक चंदरसिंह ,रणवीरसिंह, अवधेश अवस्थी, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी हैं, इससे अभी और भी नकबजनी के मामलों में माल बरामद होने की संभावना हैं।

No comments:

Post a Comment