Thursday, May 20, 2010

घर का ताला तोडकर नकबजनी करने के मामले मे शेष दोनो आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक २० मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि पुलिस थाना एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १० मई २०१० को ९.५० बजे पेट्रिक डियूजा पिता स्वं० एल.आर.डिसूजा (५०) निवासी ई ८५ एलआयजी कालोनी इन्दौर कि दिनांक ८ मई २०१० को १३ बजे मेंरे १२ पे्रस काम्पलेक्स स्थित ए०बी०रोड इन्दौर स्थित मकान से कोई अज्ञात आरोपियो ने मकान का ताला तोडकर एक लेपटॉप तथा कापर की छडें+ कीमती करीबन एक लाख रूपये की चुराकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ४५७.३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया था। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी मोहनसिह यादव के नेतृत्व मे उनके थाने के सउनि युवराजसिह, आरक्षक देवेन्द्रसिह, आरक्षक प्रवीण तथा विनोद द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते व मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक १७ मई २०१० को थाना क्षैत्र से आरोपी कमल पिता सखाराम भालसे (४३) निवासी कृष्णबाग कालोनी इन्दौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो इसने अपने दो अन्य साथी राकेश तथा सुल्तान के साथ मिलकर उक्त नकबजनी करना स्वीकार किया।पुलिस एमआयजी द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक २० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इसके दोनो फरार साथी राकेश व सुल्तान की तलाश करते हुऐ दोनो आरोपी राकेश पिता नानूलाल (२८) निवासी ५५ माणिकबाग लाईन जूनीइन्दौर, तथा सुल्तान पिता जयसिह राठौर (बंजारा) (२२) निवासी पे्रस काम्पलेक्स के पीछे इन्दौर को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चोरी का उक्त लेपटॉप तथा कापर की राड (छडे+) कीमती करीबन एक लाख रूपये की बरामद कर ली गई हैं।  पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दोनो आरोपियो से अन्य नकबजनी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment